scorecardresearch
 

इंचियोन एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज

एशियाई खेलों के 17वें संस्करण के उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार को तटवर्ती शहर इंचियोन का आसमान आतिशबाजी से नहा उठा.

Advertisement
X
भव्य रहा उद्घाटन समारोह
भव्य रहा उद्घाटन समारोह

एशियाई खेलों के 17वें संस्करण के उद्घाटन के साथ ही शुक्रवार को तटवर्ती शहर इंचियोन का आसमान आतिशबाजी से नहा उठा.

इंचियोन एशियाड मेन स्टेडियम लेकर आसपास के बड़े इलाके में आतिशबाजी का रंगारंग उत्सव देखने को मिला. इसे देखने वालों में स्टेडियम में मौजूद 60 हजार के करीब दर्शकों के अलावा अरबों टेलीविजन दर्शक रहे.

पीएसवाई ने समारोह में गंगनम स्टाइल की पेशकश की और पियानो वादक लांग लांग ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया.

भारत ने इन खेलों के लिए 516 खिलाड़ियों और 163 अधिकारियों का दल भेजा है. भारतीय दल 28 खेलों में हिस्सा ले रहा है. हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे.

इंचियोन एशियाई खेलों में कुल 36 खेलों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी. इसमें 45 देशों के खिलाड़ी 49 आयोजन स्थलों पर अपना कारनामा दिखाएंगे. 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में कुल 439 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे.

Advertisement

इंचियोन में कुल 13,000 एथलीट और अधिकारियों का जमावड़ा लगा है. खेलों को ठीक से संपन्न कराने के लिए 18,500 वॉलंटियर्स और 30,000 स्टाफ सक्रिय रहेंगे. इन खेलों के आयोजन के लिए कोरिया को 1.6 अरब डॉलर खर्च करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement