scorecardresearch
 

महिला टेनिस: केरबर ने जीता स्टटगार्ट ओपन खिताब

जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंगलिक केरबर ने रविवार को स्टटगार्ट ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
एंगलिक केरबर ही हैं 2016 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता
एंगलिक केरबर ही हैं 2016 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता

जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंगलिक केरबर ने रविवार को स्टटगार्ट ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया.

खिताबी मुकाबले में एंगलिक केरबर ने अपने ही देश के लाउरा सेगमंड को हराया. विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केरबर ने फाइनल में सेगमंड को 6-4, 6-0 से हराया. मैच 81 मिनट चला.

यह केरबर के पेशेवर करियर का नौवां खिताब है. साथ ही यह 2016 में इस खिलाड़ी का दूसरा खिताब है. केरबर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement