scorecardresearch
 

पहलवान संदीप को मिला रियो ओलम्पिक का टिकट

युवा पहलवान संदीप तोमर ने रविवार को वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल करते हुए रियो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है.

Advertisement
X
संदीप तोमर
संदीप तोमर

युवा पहलवान संदीप तोमर ने रविवार को वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल करते हुए रियो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है. संदीप ने कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ में यूक्रेन के आंद्रे यात्सेनको को 11-0 से मात दी.

24 वर्षीय संदीप हरियाणा के ऐसे चौथे पहलवान हैं जिन्होंने रियो ओलम्पिक का टिकट हासिल किया है.

इससे पहले लंदन ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 65 किलो वर्ग), नरसिंह पंचाम यादव (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 74 किलो वर्ग) और हरदीप सिंह (ग्रीको-रोमन 98 किलो वर्ग) ने रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलम्पिक खेलों में जगह बनाई है.

वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रविवार को एकमात्र संदीप ने ही जीत हासिल की, बाकी अन्य भारतीय पहलवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

Advertisement
Advertisement