वरीय टीम होने के नाते भारत को एशिया-ओसनिया ग्रुप एक के ड्रॉ में 2015 डेविस कप सत्र के पहले राउंड में बाई दी गयी. इस बाई का मतलब है कि भारत अगला डेविस कप मुकाबला 17 से 19 जुलाई को खेलेगा.
चीन की टीम पहले राउंड में छह से आठ मार्च तक न्यूजीलैंड या ताइपे से भिड़ेगी. विजेता टीम फिर जुलाई में भारत से भिड़ेगी. अगर भारत दूसरे राउंड का मुकाबला जीतने में सफल रहता है तो उन्हें दोबारा विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में भाग लेने का मौका मिलेगा.
भारत के पास 16 देशों के एलीट विश्व ग्रुप में पहुंचने का स्वर्णिम मौका था लेकिन वह सर्बिया के खिलाफ मुकाबला 2-3 से हार गया.
ग्रुप में एक और वरीय टीम उज्बेकिस्तान है जिसे भी बाई मिली है. कोरिया और थाईलैंड ग्रुप एक जोन के अन्य मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी.