scorecardresearch
 

मैच में अभी भी बने हुए हैं हमः मैट प्रायर

भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भले ही इंग्लैंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं हो लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने शनिवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम अब भी मैच में बनी हुई है.

Advertisement
X
मैट प्रायर
मैट प्रायर

भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भले ही इंग्लैंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं हो लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने शनिवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम अब भी मैच में बनी हुई है.

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 191 रन पर ढेर हो गई थी जिससे भारत को 330 रन की विशाल बढ़त मिली लेकिन मेहमान टीम ने दूसरी पारी में कप्तार एलिस्टेयर कुक के नाबाद 74 रन की मदद से वापसी करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 111 रन बनाए.

इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 48 रन बनाने वाले प्रायर ने कहा, ‘जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना स्तब्ध करने वाला और निराशाजनक था. पेशेवर के रूप में आपको खेल से सकारात्मक चीजें लेनी होती हैं. (निक) काम्पटन और कुक ने दूसरी पारी मे जिस तरह बल्लेबाजी की वह शानदार था.’

उन्होंने कहा, ‘हमें ईमानदारी से स्वीकार करना होगा कि लेकिन हम अच्छा नहीं खेले. हमें पता था कि विकेट से थोड़ा टर्न मिलेगा. मुझे लगता है कि हमने थोड़ी जल्दबाजी की और डर गए.’

Advertisement

प्रायर ने कहा, ‘दूसरी बार में कुक और काम्पटन की अगुआई में हम अधिक धैर्य के साथ खेले. शायद थोड़ा टर्न हो रहा था और उछाल भी था लेकिन आप क्रीज पर टिककर रन बनाकर सकते हो.’

 

Advertisement
Advertisement