अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 191 रनों पर समेट कर फालोऑन के लिए मजबूर किया लेकिन मेहमान टीम ने दूसरी पारी में संभली हुई शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 111 रन बना लिए हैं.
कप्तान एलिस्टेयर कुक 74 रन और निक कॉम्प्टन 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. कुक ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. इससे पहले भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (45/5) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (80/3) की जोड़ी ने शनिवार को इंग्लिश टीम की पहली पारी 191 रनों पर समेट दिया.
नतीजतन मेहमान टीम को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत की पहली पारी की रन संख्या से इंग्लिश टीम अब भी 219 रन पीछे है जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं. भारतीय टीम ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 41 रन बनाए थे. शुक्रवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज कुक (22) और केविन पीटरसन (6) ने दिन के खेल की शुरुआत की.
पीटरसन अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 17 रन के निजी योग पर स्पिनर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने कुक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े.
इयान बेल कुछ खास नहीं कर सके और वह खाता खोले बगैर ओझा की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को कैच थमा बैठे. कुक को 41 रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया.
समित पटेल के रूप में इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, जिन्हें 10 रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया. टिम ब्रेसनेन 19 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन बनाकर आउट हुए.
ब्रेसनेन को ओझा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया जबकि ब्रॉड को जहीर खान की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया. विकेट कीपर बल्लेबाज मैट प्रॉयर के रूप इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा.
प्रॉयर को 48 रन के निजी योग पर ओझा ने बोल्ड किया. ग्रीम स्वान तीन रन पर नाबाद लौटे. दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे थे जिनमें कॉम्पटन (9), जेम्स एंडरसन (2) और जोनाथन ट्रॉट (0) के विकेट शामिल थे.
भारत की ओर से जहीर और यादव के खाते में एक-एक विकेट गया. उल्लेखनीय है कि भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की थी, जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाबाद 206 रन शामिल था.