scorecardresearch
 

उन्मुक्त को नहीं पसंद किसी की नकल करना

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें किसी क्रिकेटर की तरह खेलना पसंद नहीं है क्योंकि वह अपने नक्शेकदम पर चलने की धारणा पर विश्वास करते हैं.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें किसी क्रिकेटर की तरह खेलना पसंद नहीं है क्योंकि वह अपने नक्शेकदम पर चलने की धारणा पर विश्वास करते हैं.

यह पूछने पर कि क्या वह खुद को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की तरह बनाना चाहते हैं, दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त ने कहा, ‘मैं खुद को अपने उपर ही ढालना चाहता हूं.’ उन्मुक्त ने कहा कि भारत-ए के आगामी न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी के लिए वह कई सीनियर क्रिकेटरों से बात कर रहे हैं. टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं.

उन्मुक्त ने कहा, ‘मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. मैंने विराट कोहली से भी बात की जिससे मदद मिली.’

Advertisement
Advertisement