पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड को शुक्रवार को न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया. न्यूजीलैंड को इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका से सीरीज खेलनी हैं जिसके कारण बांड की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बांड ने कहा कि वह 2010 से ही यह भूमिका निभाना चाहते थे. तब लगातार चोटों से जूझने के कारण उन्हें संन्यास लेने के लिये मजबूर होना पड़ा था.
इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने नौ साल में केवल 18 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कहा, ‘मैंने जबसे खेलना बंद किया तब से मैं यह भूमिका निभाना चाहता था. न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के अनुभव से मेरी उम्मीदें बढ़ गयी हैं.’
बांड इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड की टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करेंगे. वह दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे.
न्यूजीलैंड को फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक जान बुकानन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम को आगे महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं और हमें खुशी है कि शेन हमारे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी आक्रमण को निखारने के लिये हमसे जुड़ गया है. आधुनिक खेल का उनका ज्ञान टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा.’