scorecardresearch
 

क्रिकेट करियर के दौरान हुई बीमारियों से हुआ कैंसरः मार्टिन क्रो

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने गुरुवार को कहा कि अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान हुई बीमारियों के कारण उन्हें लिम्फोमा कैंसर से जूझना पड़ रहा है.

Advertisement
X
मार्टिन क्रो
मार्टिन क्रो

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने गुरुवार को कहा कि अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान हुई बीमारियों के कारण उन्हें लिम्फोमा कैंसर से जूझना पड़ रहा है.

क्रो ने कहा कि कैंसर का उपचार किया जा सकता है और वह इससे भी अपने खेल के दिनों की प्रतिबद्धता की तरह ही जंग लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह मैं टेस्ट मैचों में लंबी पारी खेलने के लिये खुद को तैयार करता था उसी तरह से इस बीमारी से लड़ने की तैयारी भी कर रहा हूं. मैं अभी केवल मेरे आगे जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है उस पर ध्यान दे रहा हूं और किसी अन्य चीज पर नहीं.’

पचास वर्षीय क्रो ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब वह न्यूजीलैंड की तरफ से खेला करते थे तब बीमारियों की वजह से हुई उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो गयी थी जिससे उन्हें कैंसर जैसी बीमारी हो गयी. उनके अनुसार यह ग्रेड दो का फोलिकुलार लिम्फोमा है.

उन्होंने कहा, ‘अपने क्रिकेट करियर में दौरों के दौरान मैं साल्मोनेला और ग्रंथियों के बुखार से पीड़ित रहा. इस वजह से पिछले दो दशक में मेरे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो गयी और यही कारण है कि मुझे इस तरह की बीमारी लगी है.’

Advertisement

न्यूजीलैंड की तरफ से 77 टेस्ट मैच में 17 शतक जड़ने वाले मार्टिन क्रो को देश का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है.

Advertisement
Advertisement