scorecardresearch
 

ICC के कहने पर PCB को बदलना पड़ा टीम का नाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व एकादश और पाकिस्तान स्टार्स एकादश के बीच दो प्रदर्शनी टी-20 मैचों में मेहमान टीम के नाम पर आपत्ति जतायी जिसके कारण आयोजकों को मजबूर होकर टीम को नया नाम देना पड़ा.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व एकादश और पाकिस्तान स्टार्स एकादश के बीच दो प्रदर्शनी टी-20 मैचों में मेहमान टीम के नाम पर आपत्ति जतायी जिसके कारण आयोजकों को मजबूर होकर टीम को नया नाम देना पड़ा.

मुख्य आयोजक मोहम्मद अली शाह ने कहा, ‘आईसीसी ने आपत्ति जतायी थी कि ये प्रदर्शनी मैच हैं और इसलिए हम मेहमान टीम का नाम विश्व एकादश नहीं रख सकते हैं.

लेकिन हम मैचों का आयोजन करवा रहे हैं. हमने टीम का नाम अंतरराष्ट्रीय विश्व एकादश रख दिया है.’

शाह ने कहा कि पाकिस्तानी टीम का नाम भी आल पाकिस्तान स्टार्स एकादश रखा गया है. शनिवार और रविवार को कराची में होने वाले मैच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के प्रयासों में मदद करने के लिये आयोजित किये जा रहे हैं.

श्रीलंकाई टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. आईसीसी ने पीसीबी को बुधवार को लिखा था कि मेहमान टीम के लिये ‘विश्व एकादश’ नाम का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय विश्व एकादश टीम की अगुवाई श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या करेंगे. इसमें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. पाकिस्तान आल स्टार्स की अगुवाई आलराउंडर शाहिद अफरीदी करेंगे.

इस टीम में यूनिस खान, नासिर जमशेद, असद शाफिक, उमर अकमल, शोएब मलिक, उमर गुल, मोहम्मद समी, वहाब रियाज और इमरान नजीर शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement