भारतीय चयनसमिति के निवर्तमान अध्यक्ष के श्रीकांत ने भविष्यवाणी की कि भारत 18 सितंबर से श्रीलंका में शुरू होने वाले विश्व ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनेगा.
श्रीकांत ने कहा, ‘आठ दिन के अंदर ट्वेंटी 20 विश्व कप शुरू हो रहा है. भारतीय टीम कागजों में सबसे मजबूत है. टीम प्रबंधन के लिये अंतिम एकादश का चयन करना भी मुश्किल होगा. यह फैसला करना कठिन होगा कि किसे बाहर रखा जाए.’
उन्होंने कहा, ‘इस टीम में टी 20 विश्व कप जीतने की क्षमता है. मैं पूरा आश्वस्त हूं. सकारात्मक ऊर्जा और एक अरब भारतीयों की दुआएं फिर से 2011 विश्व कप की तरह भारतीय क्रिकेटरों को उर्जा प्रदान करके उन्हें जीत दिलाने में मदद करेंगी. जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो मैं चयनसमिति का अध्यक्ष रहूंगा लेकिन जब भारत जीतेगा तब मैं पूर्व अध्यक्ष हो जाउंगा.’
श्रीकांत तथा तीन चयनकर्ता सुरेंद्र भावे, राजा वेंकट और नरेंद्र हिरवानी का कार्यकाल 27 सितंबर को समाप्त हो रहा है. चयन पैनल के पांचवें सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को एक साल और इस पद पर रहने का मौका मिल सकता है.
श्रीकांत मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अपनी आखिरी भूमिका निभाने के लिये यहां आये थे. उनकी अगुवाई में ईरानी कप टीम तथा एनकेपी साल्वे चैलेंजर सीरीज के लिये भारत ‘ए’ और भारत ‘बी’ टीम का चयन किया गया.
श्रीकांत ने कहा कि निवर्तमान पैनल के लिये सबसे महत्वपूर्ण महेंद्र सिंह धोनी की टीम का विश्व कप जीतना रहा.
उन्होंने कहा, ‘जब हम चयनसमिति से जुड़े तो हम सभी का सपना और लक्ष्य था विश्व कप 2011 जीतना. भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हम विश्व कप जीतने में सफल रहे. यह इस चयनसमिति के लिये सबसे महत्वपूर्ण क्षण था’