बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में युवराज सिंह की मैदान पर वापसी नहीं हो सकी लेकिन मंगलवार को होने वाले दूसरे मैच में एक बार फिर सभी की नजरें इस चैम्पियन पर होगी.
विशाखापत्तनम में पहले टी20 मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी जिससे युवराज की वापसी देखने मैदान पर आये हजारों क्रिकेटप्रेमियों के अलावा टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे दर्शकों को भी निराशा हुई.
कैंसर से जंग जीतकर लौटे युवराज पिछले साल विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट थे.
अमेरिका में कीमोथेरेपी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन कराके लौटे युवराज बीमारी से उबरने के बाद पहली बार भारत की जर्सी पहनेंगे.
उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आखिरी टी20 मैच उन्होंने नौ जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका से खेला था.
युवराज के अलावा हरभजन सिंह भी इस मैच के जरिये वापसी करेंगे. वह पिछले साल जुलाई अगस्त के बाद टीम से बाहर हैं. आर अश्विन के शानदार फार्म को देखते हुए उनकी अंतिम एकादश में वापसी मुश्किल लग रही है.