वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डेरेन सैमी को श्रीलंका में आयोजित होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने का पूरा विश्वास है. ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन 18 सितम्बर से श्रीलंका में होगा.
वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ ग्रुप-'बी' में रखा गया है. सैमी प्रशंसकों से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उनसे लगातार टीम का हौसलाआफजाई करने का आग्रह किया है.
वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक श्रीलंका रवाना होने से पहले सैमी ने कहा, 'टीम के साथ-साथ हमारे प्रशंसकों के लिए यह बड़ा टूर्नामेंट है. इसलिए हम श्रीलंका जाएंगे और ट्रॉफी हासिल करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'
'हमें विश्वास है कि हम ट्रॉफी जीत सकते हैं, लेकिन यह आसान नहीं होगा. इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. हम जानते हैं कि हम इस खिताब को जीत सकते हैं.'
विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय कैरेबियाई टीम का नौ दिन तक बारबाडोस के हाई परफॉरमेंस सेंटर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था.
वेबसाइट के मुताबिक सैमी ने कहा, 'हमने अच्छी तैयारी की है. हम श्रीलंका आत्मविश्वास के साथ जाएंगे. हमने कुछ दिन पहले बारबाडोस में दो अभ्यास मैच खेले. इस मुकाबले को देखने के लिए ढेरो प्रशंसक इकट्ठा हुए थे जो अद्भुत था. उन्होंने हमसे बात की और हमारी हौंसला आफजाई की. मैं उनसब से आग्रह करता हूं कि वह इसी प्रकार हमारा हौंसला बढ़ाते रहें.'