पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विश्व कप 2011 के लिये भारत के पास संतुलित टीम है और उसमें खिताब जीतने की क्षमता है.
गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय टीम अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है और वह काफी संतुलित है. मुझे लगता है कि इस भारतीय टीम के पास मेजबान देश का विश्व कप नहीं जीत पाने का मिथक तोड़ने का शानदार मौका है. मेरा मानना है कि इस टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता है.’
निजी दौरे पर यहां आये इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम ने पिछले डेढ़ साल में शानदार क्रिकेट खेली है. उन्होंने कहा कि भारतीयों को टीम का भरपूर समर्थन करना चाहिए तथा चयन को लेकर बातें करके खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं करना चाहिए.
गावस्कर ने हालांकि क्षेत्ररक्षण को टीम का कमजोर पक्ष बताया. उन्होंने कहा, ‘टीम में कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो चपल नहीं हैं. इससे कुछ अंतर पैदा हो सकता है लेकिन मुझे टीम में कोई खास कमजोरी नहीं दिख रही है.’ विश्व कप अगले महीने 19 फरवरी से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जाएगा.
गावस्कर ने कहा कि भारत को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलेगा क्योंकि भारतीय खिलाड़ी स्थानीय परिस्थितियों जैसे कि मौसम और पिच आदि से अच्छी तरह परिचित हैं और इसके अलावा उन्हें दर्शकों का भी अपार समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले तीन विश्व कप की तरह, जिनमें आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा, इस बार का टूर्नामेंट काफी खुला होगा और कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है.
गावस्कर ने कहा, ‘कई टीमें ऐसी हैं जो इस बार आश्चर्यजनक परिणाम देने और विश्व कप जीतने में सक्षम हैं. यह ऐसा प्रारूप है जिसमें मैच वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जीत दर्ज करती है. हो सकता है कि अच्छी टीम के लिये इस तरह का कोई दिन खराब रहे.’ उन्होंने कहा, ‘टीमों के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करना और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना बहुत अहम रहेगा. जो भी टीम दूसरी टीम की तुलना में बेहतर महसूस करेगी वह आगे बढ़ेगी.’