scorecardresearch
 

सुनील गावस्‍कर में भी तेंदुलकर की तारीफों के बांधे पुल

क्रिकेट जगत ने सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेटर में दोहरे शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के कारनामे को अद्भुत उपलब्धि करार किया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि तेंदुलकर ने खुद को सर्वश्रेष्ठ महान बल्लेबाज साबित कर दिया है.

Advertisement
X

क्रिकेट जगत ने सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेटर में दोहरे शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के कारनामे को अद्भुत उपलब्धि करार किया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि तेंदुलकर ने खुद को सर्वश्रेष्ठ महान बल्लेबाज साबित कर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में कोई सवाल नहीं है. वह अब तक क्रिकेट जगत का सबसे महान खिलाड़ी है.’ गावस्कर ने कहा, ‘उसका रिकार्ड देखो, किस खिलाड़ी के नाम 90 से ज्यादा शतक, वनडे में 17000 से ज्यादा रन और टेस्ट में 13000 से ज्यादा रन है. वह पूर्ण रूप से महान बल्लेबाज है.’

गावस्कर ने तेंदुलकर को यहीं पर नहीं रुकने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘उन्हें अधिक रिकार्ड को लक्ष्य बनाना चाहिए. जैसे कि टेस्ट क्रिकेट में 450 रन और वन डे में 250 रन की पारी. इसके अलावा वह अगले साल का विश्व कप भी जीतना चाहते होंगे.’

गावस्कर ने कहा, ‘तेंदुलकर में एक छोटा बच्चा है जो कि खेलना जारी रखना चाहता है. यही स्पिरिट उन्हें मैदान पर बनाये रखे हुए है. उनके रिकार्ड को देखकर अन्य लोग कहेंगे कि यह बहुत ज्यादा हैं लेकिन मुझे लगता है कि तेंदुलकर के शब्दकोष में बहुत ज्यादा शब्द नहीं है.’ गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाना चाहिए. यह रिकार्ड उनके नाम पर नहीं है जबकि वह इसे हासिल करने में सक्षम हैं.’

Advertisement

महान स्पिनर शेन वार्न ने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मेरी भी सांस थमी हुई थी. मैं अपने अच्छे दोस्त सचिन को रिकार्ड बनाते हुए देखना चाहता था. वह इसका हकदार है.’ रिकार्ड बनने के बाद उन्होंने कहा, ‘हां, हां, हां. सचिन मेरे दोस्त बहुत शानदार. मैं तुम्हें बधाई देता हूं. बहुत बढ़िया, शानदार.’

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘एक दिवसीय क्रिकेट में 200 रन बनाना अद्भुत है और वह भी केवल 147 गेंद में.’ वेंगसरकर ने कहा, ‘इससे उनकी मानसिक मजबूती का पता चलता है. वह ऐसा बल्लेबाज है जो एक बार जम जाने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाता. उनका विकेट हमेशा बहुमूल्य होता है.’

इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें महानतम बल्लेबाज करार दिया. मोदी ने ट्विटर पर अपने पेज में लिखा है, ‘सचिन, इसमें कोई शक नहीं कि दुनिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. मैं दुनिया के महानतम बल्लेबाज को सलाम करता हूं. हम उन्हें केवल आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं. वह हम सबके लिये प्रेरणास्रोत हैं. वह सर्वश्रेष्ठ हैं.’

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा, ‘यह क्या बेजोड़ पारी थी. वह दो बार इसे हासिल करने के करीब पहुंचे थे. मेरा हमेशा मानना था कि तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या इसे हासिल कर सकते हैं.’ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बापू नाडकर्णी ने कहा, ‘जो भी रिकार्ड असंभव दिखता है वह उसे हासिल कर लेते हैं. मैं यही कहना चाहता हूं.’

Advertisement
Advertisement