scorecardresearch
 

गावस्‍कर कोच्चि टीम का हिस्‍सा: गायकवाड़

आईपीएल की कोच्ची टीम के साथ सुनील गावस्कर जुडे है या नहीं, अब इसे लेकर सवाल खड़े हो गए है. कोच्ची टीम के प्रमुख गायकवाड का कहना है कि गावस्कर उनके साथ जुडे है  और कोच्ची टीम का हिस्सा है.

Advertisement
X

आईपीएल की कोच्चि टीम के साथ सुनील गावस्कर जुडे है या नहीं, अब इसे लेकर सवाल खड़े हो गए है. कोच्ची टीम के प्रमुख गायकवाड का कहना है कि गावस्कर उनके साथ जुडे है  और कोच्चि टीम का हिस्सा है.

जबकि खुद सुनील गावस्कर का कहना है कि वो कोच्चि टीम के साथ जुडे है या नहीं ये फैसला बुधवार को होने वाली गर्वनिंग काउंसिल के बैठक के बाद होगा.

बुधवार को होने वाली गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में तय होना है कि कोच्ची की टीम आईपीएल के अगले सीजन में आठवीं टीम होगी या नहीं. यदि कल की बैठक में तय हो जाता है कि कोच्चि टीम आठवी टीम नहीं होगी तो फिर चार टीमों में पंजाब,राजस्थान,अहमदाबाद और कोच्चि के बीच बोली के आधार पर आठवीं टीम का नाम तय होगा.

Advertisement
Advertisement