भारत ने आज के ही दिन (2 अप्रैल) 2011 में अपनी ही जमीन पर खेले गए मैच में
वर्ल्ड कप जीत लिया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच काफी
रोमांचक रहा था. आइए जानते हैं भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच के
आखिरी पलों की कहानी...
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 274 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला.
47 ओवर तक खेलते हुए भारत ने 4 विकेट खोकर 259 रन बना लिए. इसके बाद वह वक्त आया जब जीतने के लिए भारत को आखिरी 18 गेंदों में 16 रन चाहिए थे.
48वें ओवर में युवराज सिंह क्रीज पर थे, पहली गेंद पर एक रन बनाते हुए उन्होंने धोनी को स्ट्राइक दिया. अगली दो गेंदों पर धोनी ने दो चौके जड़ दिए.
इसी दौरान भारत के अलग-अलग हिस्सों में फैन्स जश्न की तैयारी करने लगे थे. इधर, 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन अगली दो गेंदों पर धोनी और युवराज ने एक-एक रन बनाए.
49वें ओवर में भारत को सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी. बॉलिंग कुलासेकरा के पास थी. पहली गेंद पर एक रन बनाकर युवराज ने धोनी को स्ट्राइक दिया. अगली ही गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया.
इसके साथ ही भारत ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. देशभर में जश्न मनाया गया.