सईद अजमल ने कहा, उनका एक्शन पहले अलग था लेकिन एक कार हादसे की वजह से उनकी कोहनी मुड़ने लग गई. अजमल ने कहा, ' 2004 में हम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर सरगोदा से लौट रहे थे, एयरफोर्स के इमरजेंसी रनवे के पास हमारे साथ हादसा हो गया, मेरे पूरे शरीर में 48 टांके लगाने पड़े, बायां कंधा निकल गया. मेरा दायां हाथ, जिससे मैं गेंदबाजी करता हूं उसकी कलाई के पास की हड्डी बाहर आ गई. मुझे ठीक होने में तीन दिन लगे. मैं ठीक तो हो गया लेकिन मेरी दायीं कलाई में एक जगह गैप आ गया. मैं जब हाथ उठाता हूं तो वो सीधा नहीं हो पाता. इसके लिए मुझे थोड़ी कोहनी मोड़नी पड़ती है.'