scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था

PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 1/10
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने खुलासा किया है कि एक बार मैदान पर वह इंग्लैंड के एक गेंदबाज को सिर पर जोर से अपना बल्ला मारना चाहते थे.
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 2/10
इंग्लैंड का वह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि जेम्स एंडरसन थे. यह घटना 2010 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज की है.
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 3/10
पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 10 साल बाद खुलासा करते हुए कहा है कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए बर्मिंघम टेस्ट मैच के दौरान वह जेम्स एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहते थे.


 

Advertisement
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 4/10
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मैदान पर कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं. अपने क्रिकेट करियर में जादूगर स्पिनर के नाम से मशहूर रहे अजमल ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, 'साल 2010 में हुए बर्मिंघम टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड ने नई गेंद ली.'
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 5/10
अजमल ने आगे की घटना बताई कि एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो.' मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे संभवत: मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे.'
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 6/10
अजमल ने कहा, 'इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं.'
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 7/10
अजमल ने कहा, 'लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया. मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया.'
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 8/10
अजमल ने उस मैच में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 9/10
इसके अलावा अजमल ने आईसीसी पर भी बड़े-बड़े आरोप लगाए. अजमल ने कहा कि आईसीसी ने उनके एक्शन को इसलिए अवैध करार दिया क्योंकि वह पाकिस्तानी हैं. सईद अजमल ने कहा, '2009 में जब मेरे एक्शन पर सवाल उठे और मेरी जांच हुई तो मेरी मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए मुझे क्लीन चिट मिल गई. इसके बाद 2014 में फिर मेरा टेस्ट हुआ और 2009 जैसा ही नतीजा आया, लेकिन उस वक्त मेरे टेस्ट से मेडिकल कोटा ही हटा दिया और इस वजह से मुझ पर बैन लग गया. मैं एक पाकिस्तानी था इसलिए मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया गया.
Advertisement
PAK क्रिकेटर ने 10 साल बाद खोला राज, इस अंग्रेज का सिर फोड़ना चाहता था
  • 10/10

सईद अजमल ने कहा, उनका एक्शन पहले अलग था लेकिन एक कार हादसे की वजह से उनकी कोहनी मुड़ने लग गई. अजमल ने कहा, ' 2004 में हम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर सरगोदा से लौट रहे थे, एयरफोर्स के इमरजेंसी रनवे के पास हमारे साथ हादसा हो गया, मेरे पूरे शरीर में 48 टांके लगाने पड़े, बायां कंधा निकल गया. मेरा दायां हाथ, जिससे मैं गेंदबाजी करता हूं उसकी कलाई के पास की हड्डी बाहर आ गई. मुझे ठीक होने में तीन दिन लगे. मैं ठीक तो हो गया लेकिन मेरी दायीं कलाई में एक जगह गैप आ गया. मैं जब हाथ उठाता हूं तो वो सीधा नहीं हो पाता. इसके लिए मुझे थोड़ी कोहनी मोड़नी पड़ती है.'
Advertisement
Advertisement