कभी भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर का क्रिकेट करियर और उसके बाद पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहा. प्रभाकर का आज बर्थडे है. वह 57 साल के हो गए. उनका जन्म 1963 में गाजियाबाद में हुआ था. प्रभाकर ने 39 टेस्ट, 130 वनडे इंटरनेशनल और 154 प्रथम श्रेणी मैच खेले. क्रिकेट करियर की बात करें, तो वह दोहरी जिम्मेदारी के लिए जाने जाते हैं. टीम के लिए गेंदबाजी संभालने के अलावा वह 22 टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे.
मनोज प्रभाकर ने टेस्ट में 32.65 की औसत से 1600 रन (एक शतक, 9 अर्धशतक) बनाए और 96 विकेट भी चटकाए. वनडे इंटरनेशनल में 24.12 की औसत से 1858 रन बनाए, जिसमें उनके दो शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. साथ ही प्रभाकर ने 157 विकेट भी निकाले. भारत ने प्रभाकर के पहले 23 टेस्टों में से केवल एक जीता, जबकि अंतिम 16 में से दस में जीत मिली.
...लेकिन उनके करियर पर 'बदनामी' के साथ उस समय अचानक ब्रेक लग गया, जब श्रीलंका के खिलाफ 1995-96 विश्व कप के दौरान दिल्ली में अपने घरेलू मैदान पर उन्होंने (4-0-47-0) जमकर रन लुटाए. सनथ जयसूर्या ने स्विंग के लिए मशहूर प्रभाकर की इतनी धुनाई की थी कि वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने लग गए. प्रभाकर को अगले मैच से हटा दिया गया और उन्होंने तुरंत क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
इसके बाद प्रभाकर ने कपिल देव सहित अन्य क्रिकेटरों को फंसाने की कोशिश की, जो उल्टे उन्हीं पर आ पड़ी. दरअसल, प्रभाकर ने एक मैग्जीन के साथ मिलकर कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का स्टिंग ऑपरेशन किया था. उन्होंने दावा किया था कि ड्रेसिंग रूम में मैच फिक्स किए जाते थे. आखिरकार वह खुद ही इसमें फंस गए.
2000 में बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया. पांच साल बाद बैन हटाया गया.
वह दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर जुड़े, लेकिन 2011 में
उन्हें कोच पद छोड़ना पड़ा. मनोज प्रभाकर ने राजनीति में आने की भी कोशिश
की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
उनकी पहली शादी संध्या से 1986 में हुई थी. दोनों में बॉलीवुड एक्ट्रेस फरहीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रभाकर और संध्या की शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण ‘जान तेरे नाम’ फेम फरहीन के साथ उनके घर में रहना था.
संध्या ने 2013 में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मनोज पिछले छह साल से एक्ट्रेस के साथ एक ही घर में रहते हैं. प्रभाकर और संध्या में तलाक हो गया था. उसके बाद प्रभाकर-फरहीन ने 'गुपचुप' शादी रचा ली थी.