आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का
हिस्सा रहे बटलर ने कहा, ‘रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं, उनमें से
एक यह है कि अगर वह जम जाता है तो बड़ी पारियां खेलता है और मैच को काफी
प्रभावित करता है. पिछले साल वर्ल्ड कप में उसने चार-पांच शतक जड़े थे.’