scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD

सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD
  • 1/5
क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वो बेहद छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं. यह तस्वीरें तेंडुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी (टीएमजीए) की हैं. (PHOTOS- Mandar Deodhar)
सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD
  • 2/5
तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकैडमी (टीएमजीए) में 2 मई यानी गुरुवार को तेंडुलकर ने बच्चों के साथ समय बिताया. ये बच्चे यहां ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने पहुंचे हैं. यह कैंप 2 से 5 मई तक आयोजित की गई है.
सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD
  • 3/5
तेंदुलकर ने टीएमजीए में बच्चों को क्रिकेट खेलना सिखाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के अनोकों तरीके सिखाए. इस दौरान उनके साथ विनोद कांबली भी नजर आए.
Advertisement
सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD
  • 4/5
बता दें कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी (टीएमजीए)’ की स्थापना मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ मिलकर की है. जानकारी के मुताबिक यह अकादमी 9 से 14 साल के बच्चों को क्रिकेट से सीखने का मौका देती है.
सचिन की क्लास, अनोखे अंदाज में सिखाते दिखे क्रिकेट की ABCD
  • 5/5
बता दें कि मिडिलसेक्स क्रिकेट ने एंड्रयू स्ट्रॉस, माइक गेटिंग, डेनिस कॉम्पटन, जॉन एम्बुरी और माइक ब्रेयरली जैसे क्रिकेटर दिए हैं. वहीं टीएमजीए कैंप के लिए तेंदुलकर ने विस्तार से ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाया है.
Advertisement
Advertisement