मनी ने मंगलवार को कराची में कहा, ‘मैंने इन अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना है, लेकिन फिलहाल याद रखो एशिया कप का आयोजन होना या नहीं होना पाकिस्तान और भारत के बीच का फैसला नहीं है, इससे अन्य देश भी जुड़े हैं.’ पाकिस्तान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी करनी है, लेकिन भारत ने सुरक्षा चिंताओं और दोनों देशों के बीच तल्ख राजनयिक रिश्तों के कारण वहां जाने में हिचक दिखाई जिसके बाद इसे दुबई और अबु धाबी में स्थानांतरित कर दिया गया.