इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा है आर्सेनल क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी थियो वालकट की. उन्होंने अपनी पीठ पर ऊं नम: शिवाय का टैटू बनवाया है जो कि लगातार वायरल हो रहा है.
2/6
थियो ऐसे पहले विदेशी सेलेब्रेटी नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा किया हो उनके अलावा भी कुछ सेलेब्रिटी ऐसा कर चुके हैं.
3/6
सबसे पहले नाम याद आता है महान फुटबॉलरो में से एक डेविड बेकहम का, उन्होंने अपने बाएं हाथ पर अपनी पत्नी विक्टोरिया का नाम लिखवाया हुआ है.
Advertisement
4/6
उनके अलावा हमेशा चर्चा में रहने वालीं टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने भी अपनी गर्दन पर हिंदी में टैटू गुदवाया हुआ है, उनकी गर्दन पर 'जीत' लिखा हुआ है.
5/6
अमेरिकन एक्ट्रेस और बिजनेसवुमैन जेसिका एल्बा भी हिंदी टैटू गुदवाने की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने हाथ पर पदमा गुदवाया हुआ है.
6/6
अमेरिकी सिंगर एडम लेविन ने भी अपने शरीर पर काफी टैटू गुदवाए हैं. उन्होंने अपने सीने पर तपस लिखवाया हुआ है.