scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब

चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 1/8
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारत में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पहले से ही रद्द और स्थगित हैं, ऐसे में घर बैठे टीम इंडिया के क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ रहे हैं.
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 2/8
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट के दौरान खूब बातें और मस्ती की है.
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 3/8
युजवेंद्र चहल ने इस दौरान मोहम्मद शमी से शरारत भरे सवाल भी किए. चहल ने मजाक में शमी से पूछा कि पड़ोसन या फिर गर्लफ्रेंड, इसके जवाब में शमी ने कहा कि अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा इसलिए पड़ोसन. चहल ने इस पर कहा, 'हां, इस वक्त लॉकडाउन में तो पड़ोसन को ही देख सकते हैं.'


 

Advertisement
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 4/8
इसके अलावा चहल ने शमी से पूछा कि विराट कोहली या रोहित शर्मा, इस जवाब पर शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया. शमी ने कहा कि कोहली के साथ उनकी बातचीत हमेशा होते रहती है. कोहली और वो एक दूसरे के साथ मजाक भी करते हैं. वहीं, शमी ने रोहित के बारे में कहा कि मैं रोहित से ज्यादा बात नहीं करता, ऐसा नहीं कि वो मुझसे अच्छे से बात नहीं करता है लेकिन शुरू से ही मेरी ज्यादा बात रोहित ने नहीं हुई है.
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 5/8
युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी ने चैट के दौरान मुंबई के बांद्रा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर निराशा जाहिर की. दोनों ने कहा कि जो हुआ, वह काफी निराशा भरा है. सरकार को इस बारे में जरूर सोचनी चाहिए जिससे इन मजदूरों की मदद हो पाए.
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 6/8
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने युजवेंद्र चहल को बताया कि लॉकडाउन के कारण एक जरूरतमंद उनके दरवाजे तक आया. वह राजस्थान से बिहार जा रहा था और भूखा था. तब शमी ने उनकी मदद की, बल्कि अन्य कई दिहाड़ी मजदूरों की सहायता की.

 

चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 7/8
शमी ने कहा, 'उस जरूरतमंद के पास कोई साधन नहीं था और मैंने अपने घर से सीसीटीवी में देखा कि वह मेरे दरवाजे के पास भूख से बेहोश हो गया है. इसलिए मैंने उसको खाना दिया.'
चहल का शरारत भरा सवाल-पड़ोसन या गर्लफ्रेंड? शमी ने ये दिया जवाब
  • 8/8
शमी ने बताया कि वह अमरोहा में एक संगठन के साथ काम कर रहे हैं, जो जरूरतमंदों के खाने और रहने की व्यवस्था कर रहा है.
Advertisement
Advertisement