Avinash Sable steeplechase Paris Olympics 2024 Day 12 India Updates: भारतीय एथलीट अब तक ओलंपिक मे कुल मिलाकर 3 मेडल जीत चुके हैं. यह सभी मेडल शूटिंग में आए हैं. पेरिस ओलंपिक में बुधवार (7 अगस्त) को 12वें दिन भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका था. मगर सभी में निराशा मिली.
पहले रेसलिंग में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हुईं. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू और फिर 3,000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने निराश किया. देखें 7 अगस्त को भारत के ओलंपिक अभियान से जुड़े अपडेट्स...
पेरिस ओलंपिक में बुधवार (7 अगस्त) को भारत के हाथ से 3 मेडल फिसल गए. पहले रेसलिंग में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हुईं. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू और फिर 3,000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने निराश किया.
मीराबाई के बाद पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक और निराशा वाली खबर सामने आई है. पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज में भी भारत को निराशा मिली है. भारत के अविनाश साबले इस रेस में 11वें नंबर पर रहे हैं. भारतीय स्टार एथलीट ने 8:14.18 मिनट में अपनी रेस पूरी की. मोरक्को के सूफयान अल बक्काली ने 8:06.05 मिनट में अपनी रेस पूरी कर गोल्ड जीता. वो लगातार दूसरी बार ये गोल्ड जीतने वाले पहले पुरुष एथलीट बने.
वेटलिफ्टिंग में भी भारत के लिए निराशा वाली खबर सामने आई है. स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. वो क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 114 KG वजन नहीं उठा सकीं. जबकि पहला प्रयास उनका असफल रहा था. दूसरे प्रयास में उन्होंने 111 KG वजन उठाया था.
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 111 KG वजन नहीं उठा सकीं. मगर उन्होंने दूसरे ही प्रयास में यह वजन उठा लिया.
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू ने स्नैच के तीसरे प्रयास में दम दिखाया और 88 किग्रा वजन उठाया. उन्होंने स्नैच के ही पहले प्रयास में 85 किग्रा वजन उठाया था. स्नैच के तीनों प्रयास के बाद मीराबाई संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अब मीराबाई क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 111 KG वजन उठाएंगी.
मीराबाई चानू के लिए स्नैच का दूसरा राउंड ठीक नहीं रहा. वो इस राउंड में 88 किग्रा वजन नहीं उठा सकीं. स्नैच में अब उनके लिए आखिरी प्रयास बचा हुआ है.
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू ने स्नैच के पहले राउंड में 85 किग्रा वजन उठाया है. अब वो स्नैच के ही दूसरे राउंड में 88 किग्रा वजन उठाएंगी. स्नैच में तीन राउंड होने हैं.
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू मैदान में उतर गई हैं. वो महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड) मुकाबले में उतरी हैं. वो स्नैच के पहले राउंड में 85 किग्रा वजन उठाएंगी. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 202 किग्रा (87 किग्रा और 115 किग्रा) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता था. इस बार गोल्ड की उम्मीद है.
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू मैदान में उतरने वाली हैं. वो महिला 49 किग्रा (मेडल राउंड) मुकाबले में उतरेंगी. उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा.
'नियम तो नियम हैं, अब कुछ नहीं हो सकता', विनेश के डिसक्वालीफिकेशन पर बोले UWW चीफ
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: विनेश फोगाट से मिलीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, सामने आई पहली तस्वीर
पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग के फाइनल से ठीक पहले अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर अब विनेश की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. अब तक मिली खबर के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी के बाद विनेश अपने रूम में नहीं दिखी हैं.
गोल्फ से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पहले राउंड के बाद अदिति अशोक टॉप पर काबिज हैं. जबकि दीक्षा डागर 7वें नंबर पर हैं. हालांकि अभी 3 और राउंड बाकी हैं, जो अगले 3 दिन तक चलने हैं.
कुश्ती में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद अंतिम पंघल महिलाओं के 53 किलोवर्ग में तुर्की की येतगिल जेनिप से 0.10 से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई. इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंतिम 101 सेकंड में ही हार गईं. पहले विनेश इस भारवर्ग में खेलती थीं.
तुर्की की पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजयी घोषित किया गया. यदि जेनिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करतीं तो अंतिम को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलता, मगर ऐसा नहीं होगा. जेनिप अपना मैच हार गई हैं.
मैराथन रेसवॉक मिश्रित रिले टीम में सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी रेस पूरी नहीं कर सके. गोस्वामी 41.4 किलोमीटर की रेस में चौथे और आखिरी चरण के बाद पीछे हट गईं.
ऊंची कूद में सर्वेश कुशारे भी फाइनल में नहीं पहुंच सके. वह ग्रुप बी में 13वें और कुल 25वें स्थान पर रहे. वह 2.15 मीटर की कूद ही लगा सके, जबकि उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 2.25 मीटर है.
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी भारत की 100 मीटर की बाधा दौड़ खिलाड़ी ज्योति याराजी अपनी पहली हीट में खराब प्रदर्शन के बाद सातवें स्थान पर रही और स्वत: सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. उन्होंने चौथी हीट में 13 . 16 सेकंड का समय निकाला और 40 धावकों में 35वें स्थान पर रहीं.
भारत की अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी एक बार फिर विश्व स्तर पर प्रभावित नहीं कर सकी और बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन दौर से ही बाहर हो गईं. 31 साल की की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु ने 55.81 मीटर के साथ शुरूआत की और अगले दो प्रयासों में 53.22 मीटर और 53.55 मीटर भाला फेंका. वह ग्रुप ए में 16 प्रतियोगियों में 15वें और कुल 26वें स्थान पर रहीं.
टेबल टेनिस से भी एक निराशा वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई है. महिला टीम को TT स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी से 1-3 से हार मिली.
रेसलिंग में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में अंतिम पंघल को 0-10 से हार झेलनी पड़ी है. अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था.
संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से खास बातचीत हैं. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा हम सपोर्ट स्टाफ द्वारा अपना काम ठीक से न करने की जांच करेंगे. हम अभी भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विनेश को वह पदक मिले जिसकी वह हकदार है. हम विश्व कुश्ती से बात कर रहे हैं.
विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 को हराया था. आईओसी से पुष्टि हुई है कि विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) आएगी जिसे उसने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा. यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को होगा.

विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं. वह ठीक और स्थिर हैं. अब आराम कर रही हैं. डिहाइड्रेशन के कारण वह पहले भी बेहोश हो चुकी हैं. भारतीय दल के पास इस निर्णय के विरुद्ध अपील करने का कोई विकल्प नहीं है.
विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं, इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा. आईओए ने कहा ,‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.’
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया. अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा.
बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था. विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज सुबह उनका वजन अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.'
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों ने आज बताया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
भारत की वेटलिफ्टिंग सनसनी मीराबाई चानू भी अपने इवेंट में उतरेंगी. क्योंकि उनका लक्ष्य दो ओलंपिक मेडल जीतकर वाली देश की पहली वेटलिफ्टर बनकर इतिहास बनाना होगा.
विनेश फोगट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं. अब वह गोल्ड मेडल जीतकर तीसरी व्यक्तिगत भारतीय एथलीट (अभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा के अलावा) बनने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. फाइनल में उनका सामना यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होगा. विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 से हराया. अब विनेश का फाइनल यानी गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को देर रात ( 12 बजकर 45 मिनट पर) होगा.
पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है, हम आपको लगातार पेरिस ओलंपिक से जुड़े अपडेट के बारे में यहां बताएंगे.