scorecardresearch
 

Paris Olympics 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक के लिए गजब का जुनून, इस स्टार ख‍िलाड़ी ने बल‍िदान की अपनी उंगली, वजह कर देगी हैरान

Matt dawson, Paris Olympics 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. ओलंप‍िक में खेलने के लिए एक ख‍िलाड़ी ने अपनी उंगली का एक हिस्सा बल‍िदान कर दिया. ये ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन है.

Advertisement
X
Olympic hockey star Matthew Dawson's extreme sacrifice to secure spot to Paris (Getty)
Olympic hockey star Matthew Dawson's extreme sacrifice to secure spot to Paris (Getty)

Hockey player gets finger amputated for Paris: किसी भी खेल के लिए किसी ख‍िलाड़ी का जुनून किस हद तक हो सकता है, इसका हाल‍िया उदाहरण एक ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी ने दिया. इस ख‍िलाड़ी ने पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में भाग लेने के ल‍िए अपनी उंगली का एक हिस्सा बल‍िदान कर द‍िया. 

ये ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हॉकी खेलते हैं. नाम है मैट डॉसन... डॉसन ने पेरिस ओलंपिक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी उंगली का एक हिस्सा बलिदान क‍िया है. 

30 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली (Ring Finger) तोड़ दी, जिससे उनका ओलंपिक सपना खतरे में पड़ गया. अपने तीसरे ओलंपिक में भाग लेने के लिए डॉसन ने डॉक्टरों से परामर्श करने के बाद अपनी उंगली का ऊपरी हिस्सा कटवाने का फैसला किया. टोक्यो ओलंपिक स‍िल्वर मेडल टीम के सदस्य डॉसन को अपनी उंगली को प्लास्टर में करने, या उसे ठीक होने देने या अलग करने का ऑप्शन चुनना था. 

लेकिन ओलंप‍िक में खेलने के ल‍िए तय कर चुके डॉसन ने इस सप्ताह सर्जरी करवाई. ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन को डॉसन ने बताया, 'मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर न केवल पेरिस में खेलने के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी निर्णय लिया. डॉसन ने कहा कि मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि मैं अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को काट दूं. यह मेरे लिए चैलेंज था. 

Advertisement
Paris Olympics
मैट डॉसन.

ऑस्ट्रेलियाई कोच कॉलिन बैच ने खेल और आगामी ओलंपिक के लिए डॉसन की उल्लेखनीय प्रतिबद्धता की सराहना की. बैच ने कहा, 'यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे कोच किसी खिलाड़ी के लिए तय कर सकता है, मैं इस काम के लिए मैट को पूरे अंक देना चाहूंगा. जाहिर है कि वह पेरिस में खेलने के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध है. मैं शायद ऐसा नहीं कर पात, लेकिन उसने ऐसा किया है. 

टोक्यो फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम से मामूली रूप से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया 27 जुलाई को 2016 के चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेगा. ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. यह गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement