जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार एक बड़ा राष्ट्रीय आयोजन हुआ है. खेलो इंडिया वाटर गेम्स फेस्टिवल ने डल झील को फिर से जीवंत कर दिया है, जिसकी लहरें आतंकी घटनाओं के बाद थम गई थीं. इस घटना ने कश्मीर की पर्यटन छवि को गहरा धक्का पहुंचाया था. तीन दिवसीय इस आयोजन में देशभर से 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में रोइंग, कैनोइंग, काइकिंग और स्लैम जैसे चार वाटर स्पोर्ट्स मुकाबले शामिल हैं.