scorecardresearch
 

बाप-बेटे और मां-बेटी ने मिलकर की WWE के सुपरस्टार की धुनाई, डंडों से पीटा, देखें वीडियो

WWE रॉ में इस हफ्ते जबरदस्त धमाल देखने को मिला. यह मैच दर्शकों के लिए भी पैसा वसूल रहा. इस एपिसोड में जो हुआ वो चौकाने वाला था.

Advertisement
X
WWE Raw Main Event
WWE Raw Main Event

WWE रॉ में इस हफ्ते खतरनाक मैच देखने को मिला. यह मैच दर्शकों के लिए भी पैसा वसूल रहा. इस एपिसोड में जो हुआ वो चौकाने वाला था. WWE रॉ के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक और सुपरस्टार रेसलर मर्फी के बीच जबरदस्त फाइट हुई. इस स्ट्रीट फाइट में डॉमिनिक की पूरी फैमिली ने मर्फी की जमकर पिटाई की.

फाइट शुरू होते ही मर्फी और डॉमिनिक ने एक दूसरे पर जबरदस्त प्रहार किए. दोनों रेसलर लड़ते लड़ते रिंग से बाहर आ गए, इस दौरान डॉमिनिक मर्फी पर हावी दिखे, उन्हंने स्पलैश लगाकर मर्फी को बैरिकेड पर दे मारा. हालांकि, मर्फी ने पलटवार किया और स्टील रैंप पर पटकी दे दी. इसके बाद डॉमिनिक कराहते दिखे. 

इस के बाद मर्फी ने डॉमिनिक के हाथ को बांध दिया और डंडे से मारने के लिए आगे बढ़े, तभी डॉमिनिक के पिता और सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने उन्हें रोक लिया. इधर डॉमिनिक की मां और बहन ने उनके हाथ खोल दिए. इसके बाद डॉमिनिक ने मर्फी के हाथ को रोप्स यानी रस्सी में फंसा दिए और डंडों की बरसात कर दी.

दोनों में हो रहे धमासान के बीच मिस्टीरियो का पूरा परिवार भी इस मैच में कूद पड़ा. डॉमिनिक की बहन, मां और पिता रे मिस्टीरियो ने मिलकर मर्फी को खूब पीटा. हालांकि, मर्फी ने लगातार हो रहे हमले के बीच मैच क्विट कर दिया था और डॉमिनिक इस मैच को जीत गए थे, लेकिन फिर भी मिस्टीरियो परिवार का हमला जारी रहा और मर्फी को पीट-पीटकर उनका हाल बेहाल कर दिया.

Advertisement

रेसलिंग के बीच क्यों आया परिवार?
दरअसल, इस मैच से कुछ ही घंटे पहले Raw में रे मिस्टीरियो के पूरे परिवार का इंटरव्यू हुआ. इस इंटरव्यू में मर्फी ने दखल दिया था और चीजों को खराब करने की कोशिश की थी.

इसके बाद रे मिस्टीरियो के बेट और युवा रेसलर डॉमिनिक ने सैथ रॉलिंस के साथ रिश्तों को खराब करने का आरोप मर्फी पर लगाया. मर्फी का यूं इंटरव्यू के बीच आना मिस्टीरियो परिवार को अच्छा नहीं लगा था. यही कारण रहा कि बेटे के मैच में मां, बहन और पिता ने विरोधी मर्फी की जमकर धुनाई की.

 

Advertisement
Advertisement