scorecardresearch
 

WWE के इस मेन इवेंट शामिल नहीं हुए Roman Reigns, फैंस को लगा झटका

Roman Reigns के नाम वापस लेने से द उसोज़ को जबरदस्त फायदा हुआ. क्योंकि यहां हुए टैग टीम चैम्पियनशिप मुकाबले में उसोज़ ने Roman Reigns की गैरमौजूदगी में विरोधियों को धूल चटा दी और चैम्पियनशिप अपने नाम की.

Advertisement
X
Roman Reigns
Roman Reigns

WWE ने रविवार को अपने टूर इवेंट्स की शुरुआत कर दी है. अमेरिका के न्यूयॉर्क और तांपा में शुरुआती फाइट करवाई गईं. लेकिन यहां पर कोरोना का असर देखने को मिला, क्योंकि कोविड के चलते WWE सुपरस्टार Roman Reigns ने इवेंट में हिस्सा ही नहीं लिया.    

जानकारी के मुताबिक, Roman Reigns ने सभी लाइव इवेंट्स से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि कोरोना के कारण बढ़ती मुश्किलों से हालात लगातार खराब हो रहे हैं.

Roman Reigns के नाम वापस लेने से द उसोज़ को जबरदस्त फायदा हुआ. क्योंकि यहां हुए टैग टीम चैम्पियनशिप मुकाबले में उसोज़ ने Roman Reigns की गैरमौजूदगी में विरोधियों को धूल चटा दी और चैम्पियनशिप अपने नाम की.

हालांकि, WWE के लिए बड़ा झटका Roman Reigns का लाइव इवमेंट्स में शामिल नहीं होना है. क्योंकि Roman Reigns इस वक्त के सबसे बड़े स्टार हैं, ऐसे में अगर वही नहीं आते हैं तो फैंस को बड़ा झटका लगेगा. Roman Reigns के अलावा भी कई अन्य सितारों ने मेन इवेंट्स से दूरी बनाना ही सही समझा है.

Roman Reigns ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, पहले उन्होंने अपने काउंसलर पॉल हेमेन को रिंग में सबके सामने हटा दिया. फिर अभी वह एक नई टी-शर्ट पहने नज़र आए, जिसपर 'Needle Mover' लिखा है. माना जा रहा है कि Roman Reigns ने इसके जरिए  CM Punk पर निशाना साधा है, क्योंकि रोमन ने पहले बयान दिया था कि  CM Punk ने कभी कोई निडल भी नहीं हिलाई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement