WWE की सुपरस्टार Charlotte Flair एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. Charlotte Flair ने क्रिसमस के दिन अपने मंगेतर Andrade El Idolo के साथ स्पेशल जश्न मनाया और तस्वीर भी शेयर की.
खास बात ये है कि कुछ दिन पहले तक ये खबरें आ रही थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और शादी भी टूट सकती है. लेकिन अब जब दोनों की तस्वीर सामने आई है, तब इन खबरों पर लगाम लगी है.
Charlotte Flair ने स्विमिंग पूल के पास से तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ Andrade El Idolo भी हैं. फ्लेयर ने अपने फैंस को इसी के साथ क्रिसमस की बधाई दी है.
कुछ वक्त पहले तक दोनों स्टार्स ने साथ में तस्वीरें डालना बंद कर दिया था. ऐसे में ब्रेकअप की खबरों को सही माना जाने लगा था. हालांकि, दोनों की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया था.
दोनों ने फरवरी, 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. तब दोनों ही WWE में थे. लेकिन बाद में Andrade ने AWE का रुख किया, हालांकि जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई का ऐलान किया था.
Charlotte Flair इस वक्त वुमेन चैम्पियन हैं, अभी क्रिसमस पर ही हुई फाइट में उन्होंने टोनी स्टॉर्म को मात दी थी. दोनों के बीच चैम्पियनशिप मुकाबला हुआ था, जिसे Charlotte Flair ने जीत लिया.