WWE की अनाउंसर McKenzie Mitchell अपनी होस्टिंग और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. McKenzie Mitchell ने अब इंस्टाग्राम के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया है.
McKenzie Mitchell ने Vic Joseph के साथ एंगेजमेंट का ऐलान कर दिया और एक स्पेशल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. Vic Joseph भी WWE में होस्ट हैं.
Hi there 🤗 https://t.co/s5czwTZxDx
— McKenzie Mitchell (@mckenzienmitch) September 29, 2021
WWE की ओर से भी दोनों को बधाई दी गई है और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं. McKenzie Mitchell अक्सर आपको WWE में इंटरव्यू करते दिखाई देती हैं, जहां वो रेसलर से सीधे बात करती हैं.
WWE से पहले McKenzie Mitchell ने Impact Wresting में भी बतौर होस्ट काम किया है. लेकिन अब वह WWE, WWE NXT, Smackdown और Raw के स्टार्स के साथ दिखाई पड़ती हैं.
McKenzie Mitchell खुद एक मॉडल हैं, जिन्होंने होस्टिंग शुरू करने से पहले मॉडलिंग की है. वह लगातार अपने Instagram अकाउंट पर कई हॉट तस्वीरें साझा करती रहती हैं. McKenzie Mitchell ने कैलिफॉर्निया से जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है.