गोल्फ की दुनिया के नंबर-1 प्लेयर स्कॉटी शेफलर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने करियर में पहली बार मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. अमेरिकन स्टार गोल्फर ने आखिरी दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद तीन शॉट के अंतर से यह खिताब अपने नाम कर लिया है.
बड़ी बात यह है कि इस टूर्नामेंट में लीजेंड गोल्फर टाइगर वुड्स का जादू बिल्कुल भी नहीं चल पाया है. वे आउट ऑफ फार्म नजर आए हैं. मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के इस सीजन में टाइगर वुड्स टॉप-40 में भी नहीं रहे. उन्होंने 47वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया.
शेफलर को शुरू से बढ़त बनाए रखने का मिला फायदा
शेफलर ने पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी. यही वजह रही कि आखिरी दौर में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भी वह रोरी मैक्लरॉय को तीन शॉट से पीछे छोड़ने में सफल रहे. शेफलर का यह पहला ‘मेजर’ खिताब है. उन्होंने पिछले पांच में से तीन टूर्नामेंट जीते हैं, जिससे वह विश्व के नंबर एक गोल्फर भी बन गये हैं.
'आप इस तरह के मौके को नहीं गंवा सकते'
उन्होंने कहा- यदि आप किसी एक टूर्नामेंट को चुनना चाहो जिसे आप जीतना चाहते हो तो वह यह टूर्नामेंट है. मैंने शुक्रवार को पांच शॉट की बढ़त बना रखी थी और आखिरी दौर से पहले मैं तीन शॉट आगे था. मुझे नहीं लगता कि आपको इससे बेहतर मौका मिल सकता है. आप इस तरह के मौके को नहीं गंवा सकते.
नंबर-1 रहते हुए खिताब जीतने वाले 5वें गोल्फर
इस खिताब को जीतने के साथ ही शेफलर एक एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं. वे वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रहते हुए यह मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले दुनिया के 5वें गोल्फर बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि वेल्शमैन वूसनम, अमेरिकन फ्रेड कूपलेस, डस्टिन जॉनसन और टाइगर वुड्स हासिल की है.