scorecardresearch
 

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली खेलने जा रहे नई 'पारी', अब इस फुटबॉल क्लब के बनेंगे डायरेक्टर

बीसीसीआई प्रेसिडेंट के रूप में गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त हो गया था. गांगुली की जगह रोजर बिन्नी ने यह जिम्मेदारी संभाली थी. अब सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि वह एटीके मोहन बागान के डायरेक्टर के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का झुकाव अब एक बार फिर फुटबॉल की तरफ हो चला है. सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि वह एटीके मोहन बागान के डायरेक्टर के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालेंगे क्योकि आईएसएल क्लब के लिए उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. बीसीसीआई प्रेसिडेंट के रूप में गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त हो गया था. गांगुली की जगह दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी सर्वसम्मति से बोर्ड अध्यक्ष चुने गए थे.

सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2021 में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आईएसएल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था. सौरव गांगुली 2014 में इंडियन सुपर लीग की शुरुआत के बाद से एटलेटिको-कोलकाता से जुड़े थे. बाद में मोहन बागान में विलय होने के चलते एटीके का नाम बदलकर एटीके मोहन बागान हो गया था.

फुटबॉल मैच देखने जाएंगेे गांगुली

मोहन बागान क्लब का दौरा करने के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं एटीके मोहन बागान का हिस्सा था. फिर से, मैं एटीके मोहन बागान के निदेशक के रूप में वापस आऊंगा. मैंने इस क्लब में लगभग 9 वर्षों तक क्रिकेट खेला. मैं मोहन बागान क्लब के परिवर्तन से चकित हूं. सौरव ने आगे कहा कि वह 29 अक्टूबर 2022 को आईएसएल में एटीके मोहन बागान का मैच भी देखने जाएंगे.

Advertisement

गांगुली कहते हैं, 'मैं इसके अलावा एटीके मोहन बागान से भी जुड़ा था. 29 तारीख को मैं एटीके मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में में आयोजित होने वाले मैच को देखने के लिए उपस्थित रहूंगा. मैं फीफा विश्व कप भी देखने जाऊंगा. मैंने क्रिकेट खेला लेकिन मुझे फुटबॉल से अलग प्रकार का लगाव है.'

क्लब के महासचिव ने की तारीफ

उधर मोहन बागान क्लब के महासचिव देबाशीष दत्ता ने कहा, 'सौरव को हम पर विश्वास है. वह हमारे अपने हैं. हम अच्छा करेंगे. मुझे नहीं पता कि भविष्य में एटीके हमारे साथ रहेंगे या नहीं, लेकिन सौरव हमेशा हमारे साथ हैं और उसे अपने खुद के क्लब पर विश्वास है.'

गांगुली को AIFF अध्यक्ष से काफी उम्मीदें

गांगुली ने एआईएफएफ के नए अध्यक्ष कल्याण चौबे को लेकर कहा, 'फुटबॉल तो फुटबॉल है. भारतीय फुटबॉल को आईएसएल के साथ पेशेवरता मिलती है, आने वाले दिनों में फुटबॉल भी निश्चित रूप से राजस्व उत्पन्न करेगा. हमारे पास सुनील छेत्री जैसे बहुत बड़े फुटबॉलर हैं, एआईएफएफ अध्यक्ष भी अब एक पूर्व फुटबॉलर हैं जो काफी अच्छा है. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेंगे.'

इनपुट: अनिर्बान सिन्हा रॉय


 

Advertisement
Advertisement