यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग में Rennes के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले Tottenham Hotspur एक बड़ी परेशानी में घिर गई थी. Tottenham के ग्रुप में एक साथ कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे, जिसकी वजह से यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग में Rennes के खिलाफ मुकाबला टालना पड़ा था. मैच से पहले Tottenham के 8 खिलाड़ी और 5 सपोर्ट स्टाफ मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
Rennes के खिलाफ यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग का मुकाबला रद्द होने के बाद अब Tottenham Hotspur का रविवार को होने वाला Brighton & Hove Albion के खिलाफ प्रीमियर लीग मुकाबला भी टल गया है.
लीग की तरफ से आए वक्तव्य में कहा गया है कि स्वास्थ्य सलाहकारों से मशवरा करने के बाद लीग ने Tottenham Hotspur और Brighton & Hove Albion के बीच रविवार को दोपहर 2 बजे (GMT) खेला जाने वाला मैच टाल दिया गया है.
इसके अलावा Tottenham Hotspur को 16 दिसंबर को Leicester City और 19 दिसंबर को Liverpool से भी भिड़ना है. अभी इन मुकाबलों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. खिलाड़ियों ओर सपोर्ट स्टॉफ के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने दी थी.
Rennes ने यूरोपा लीग के मुकाबले को टालने के निर्णय पर काफी सवाल उठाए थे. इस मुकाबले के लिए Tottenham के पास मैच के लिए जरूरी खिलाड़ियों की संख्या नहीं थी. नियमों के अनुसार अगर टीम के पास 13 खिलाड़ी मौजूद हैं तो वह मैच में उतर सकती है, वहीं Tottenham के पास यूरोपा लीग मुकाबले के लिए 8 खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सिर्फ 11 खिलाड़ी ही थे.