scorecardresearch
 

PM Modi talk to Paralympic Medalist: गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा से नहीं हो पाई पीएम नरेंद्र मोदी की बात... रुबीना-मनीष को दी बधाई

PM Modi talk to Paralympic Medalist: पेरिस में इन दिनों पैरालंपिक गेम्स 2024 जारी हैं. इस दौरान भारत ने अब तक (1 सितंबर) 1 गोल्ड, 1 सिल्वर समेत कुल 5 मेडल जीते हैं. इसमें महिला शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड पर निशाना साधा. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (1 सितंबर) को फोन कर इन मेडल विनर्स को बधाई दी.

Advertisement
X
शूटर अवनि लेखरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
शूटर अवनि लेखरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi talk to Paralympic Medalist: पेरिस में इन दिनों पैरालंपिक गेम्स 2024 जारी हैं. इस दौरान भारत ने अब तक (1 सितंबर) 1 गोल्ड, 1 सिल्वर समेत कुल 5 मेडल जीते हैं. इसमें महिला शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड पर निशाना साधा. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (1 सितंबर) को फोन कर इन मेडल विनर्स को बधाई दी.

पीएम मोदी ने मनीष नरवाल, मोना अग्रवाल, प्रीति पाल और रुबीना फ्रांसिस से बात की. जबकि गोल्ड मेडलिस्ट अवनि से उनकी बात नहीं हो सकी, क्योंकि वह अन्य स्पर्धा में हिस्सा ले रही थीं. पीएम मोदी ने सभी मेडलिस्ट को बधाइयां दीं.

पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

अवनि ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.

22 साल की अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए. अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक (2020) में भी इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. यानी उन्होंने अपने टाइटल का बचाव किया है.

Advertisement

प्रीति ने तीसरा और मनीष ने दिलाया चौथा मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत को तीसरा मेडल शूटर प्रीति पाल ने दिलाया. उन्होंने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इसके बाद 30 अगस्त को निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया. उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. 

मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था. फाइनल में मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक बनाए. साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 अंक बनाकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता.

रुबीना ने दिलाया देश को पांचवां मेडल

पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पांचवां मेडल दिलाया. यह ब्रॉन्ज मेडल रहा. रुबीना ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. उन्होंने फाइनल में 211.1 अंक हासिल किए. इस तरह पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब तक भारत के पदकों की संख्या पांच हो गई है. इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement