scorecardresearch
 

India at Paris Paralympics, Day 3 Full Schedule: पेर‍िस पैरालंपिक के तीसरे दिन भी बरसेंगे मेडल, इन खेलों में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

Paralympics 2024 India Schedule Day 3 (August 31): पेरिस पैरालंप‍िक का आज (31 अगस्त) तीसरा दिन है. पैरा शूटिंग में स्वरूप महावीर उन्हालकर और रूबीना फ्रांसिस से मेडल की उम्मीद है. वहीं तीरंदाजी में शीतल देवी पर निगाहें रहेंगी.

Advertisement
X
Sheetal Devi
Sheetal Devi

India Schedule at Paralympics 2024 Day 3 (August 31): पेरिस पैरालंप‍िक 2024 का आज (31 अगस्त) तीसरा दिन है. इन गेम्स के तीसरे दिन कई खेलों में भारतीय पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे. अगर इनमें से खि‍लाड़ी आगे बढ़े तो पदक की संभावना भी पक्की हो जाएगी. तीसरे दिन पैरा-एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और शूटिंग में पदक की उम्मीदें रहेंगी. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक चार मेडल जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Advertisement

आज पैरा शूटिंग में स्वरूप महावीर उन्हालकर और रूबीना  फ्रांसिस से मेडल की उम्मीद रहेगी. वहीं तीरंदाजी में शीतल देवी और सरिता देवी से आज मेडल की आस है. पैरा एथलेटिक्स में जैवलिन थ्रोअर प्रवीन कुमार भी पोडियम पर पहुंचना चाहेंगे. पैरा साइकिलिंग में ज्योति गडेरिया और अरशद शेख से मेडल की उम्मीद रहेगी.

पेरिस पैरालंपिक में भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल 

पैरा बैडमिंटन
12:00 PM: मनदीप कौर बनाम सेलिन ऑरेलिन विनोट (ऑस्ट्रेलिया)- महिला एकल SL3 ग्रुप बी (ग्रुप स्टेज)
1:20 PM: नितेश कुमार बनाम मोंगखोन बन्सन (थाईलैंड)- पुरुष एकल SL3 ग्रुप A (ग्रुप स्टेज)
2:00 PM: मनोज सरकार बनाम यनाग जियानयुआन (चीन) - पुरुष एकल SL3 ग्रुप A (ग्रुप स्टेज)
2:40 PM: सुकांत कदम बनाम सिरीपोंग टीमारोम (थाईलैंड) - पुरुष एकल SL4 ग्रुप बी (ग्रुप स्टेज)
3:20 PM: तरुण ढिल्लों बनाम लुकास माजूर (फ्रांस)- पुरुष एकल SL4 ग्रुप डी (ग्रुप स्टेज)
4:00 PM: मनीषा रामदास बनाम यांग किउ जिया (चीन)- महिला एकल SU5 ग्रुप सी (ग्रुप स्टेज)

Advertisement

पैरा शूटिंग
1:00 PM: स्वरूप महावीर उन्हालकर - R1 पुरुष 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्टैंडिंग (क्वालिफिकेशन)
3:30 PM:रुबीना फ्रांसिस - P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन)
3:45 PM: R1 पुरुष 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्टैंडिंग फाइनल (क्वालिफाई करने पर)
6:15 PM: P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (फाइनल) (क्वालिफाई करने पर)

पैरा साइकिलिंग
1:30 PM: ज्योति गडेरिया - महिला 500 मीटर टाइम ट्रायल C1-C3 (क्वालिफिकेशन)
1:49 PM: अरशद शेख - पुरुष 1000 मीटर टाइम ट्रायल C1-C3 (क्वालिफिकेशन)
5:05 PM: महिलाओं की 500 मीटर टाइम ट्रायल C1-C3 फाइनल (क्वालिफाई करने पर)
5:32 PM: पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल C1-C3 फाइनल (क्वालिफाई करने पर)

पैरा नौकायन
2:40 PM: अनीता/नारायण कोंगनापल्ले - PR 3 मिक्स्ड डबल्स स्कल्स (रेपचेज)

पैरा तीरंदाजी:
7.00 PM: सरिता देवी बनाम एलेनारा सारती (इटली) - महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (राउंड ऑफ़ 16)
8:59 PM: शीतल देवी बनाम मारियाना जुनिगा (चिली) - महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (राउंड ऑफ़ 16)
9:16 PM: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल (क्वालिफाई करने पर)
10:24 PM: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल (क्वालिफाई करने पर)
11:13 PM: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मैच (क्वालिफाई करने पर)
11:30 PM: महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन फाइनल (क्वालिफाई करने पर)
 
पैरा एथलेटिक्स

10:30 PM: प्रवीन कुमार - पुरुष जेवलिन F57 (फाइनल)

Advertisement

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

Live TV

Advertisement
Advertisement