scorecardresearch
 

Norway Chess: विश्वनाथन आनंद ने फिर वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया

विश्वनाथन आनंद नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पांचवें दौर में मैग्नस कार्लसन को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए.

Advertisement
X
Viswanathan Anand (File, Getty)
Viswanathan Anand (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्लसन को हरा अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचे आनंद
  • आनंद के 10 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे हैं

महान भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पांचवें दौर में सोमवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए.

क्लासिकल वर्ग से पहले हुए ब्लिट्ज वर्ग में नॉर्वे के सुपरस्टार कार्लसन को हराने के बाद आनंद ने एक बार फिर रोमांचक आर्मेगेडोन (सडन डेथ बाजी) बाजी में उन्हें हराया. नियमित बाजी 40 चाल के बाद ड्रॉ रहने के बाद आर्मेगेडोन बाजी खेली गई थी.

आर्मेगेडोन बाजी में 52 साल के आनंद ने अपना पुराना जादू दिखाते हुए कार्लसन को 50 चाल में हराया.

इस जीत से भारतीय ग्रैंडमास्टर के 10 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे हैं, जबकि चार दौर का खेल होना बाकी है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेल रहे हैं.

आनंद ने क्लासिकल वर्ग की शुरुआत फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और चीन के हाओ वैंग के खिलाफ लगातार तीन बाजी जीतकर की थी.

हार के बावजूद कार्लसन दूसरे स्थान पर

Advertisement

आनंद के खिलाफ हार के बावजूद कार्लसन 9.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. ब्लिट्ज वर्ग का खिताब जीतने वाले वेस्ली सो अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. दोनों के 8.5 अंक हैं.

पांचवें दौर में सो को मामेदयारोव के खिलाफ आर्मेगेडोन बाजी में हार का सामना करना पड़ा.

नीदरलैंड के अनीष गिरि और नॉर्वे के आर्यन तारी ने पांचवें दौर के मुकाबलों में क्रमश: अजरबैजान के तेमूर रादजाबोव और हाओ वैंग को हराया. फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने सडन डेथ में बुल्गारिया के अनुभवी टोपालोव को हराया.

Advertisement
Advertisement