भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को क्वालिफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में ये कमाल किया. दरअसल, 84.50 मीटर क्वालिफिकेशन मार्क था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंका. गुरुवार को फाइनल खेला जाएगा, जहां नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम का आमना-सामना होगा. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरी प्रयास में 85.28 मीटर भाला फेंककर क्वालिफाई किया.
दिलचस्प बात यह रही कि नीरज चोपड़ा के अलावा किसी भी एथलीट ने पहले राउंड में सीधे क्वालिफिकेशन हासिल नहीं किया.
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली बार होगा जब नीरज और अरशद एक ही मंच पर उतरेंगे. पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: World Athletics Championship: अब नीरज चोपड़ा vs नदीम... Handshake विवाद के बीच इस दिन होगा आमना-सामना
पुरुष भाला फेंक फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची इस प्रकार है –
एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जूलियस येगो, डेविड वेंगर, अरशद नदीम, नीरज चोपड़ा, कर्टिस थॉम्पसन, जकुब वाडलेज, केशर्न वॉलकॉट, सचिन यादव, कैमरॉन मैकइंटायर, रुमेश पथिरागे
अरशद और नीरज में किसका पलड़ा भारी
नीरज चोपड़ा ने 2023 में हंगरी में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था. वहीं, अरशद डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन हैं.उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था.तब नीरज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. इस ओलंपिक भिड़ंत के बाद पहली बार दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे.
क्या दिखेगा नो हैंडशेक विवाद?
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं या नहीं. दरअसल, एशिया कप में रविवार को हुए भारत-पाक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था.