भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. 20 जून (शुक्रवार) को पेरिस में हुए इस इवेंट में नीरज ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित किया. नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से पराजित हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने उन दो पराजयों का बदला ले लिया है.
पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया, जिसके चलते वो सबसे आगे निकल गए और अंत तक लीड कायम रखी. फिर नीरज ने दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर की दूरी तय की. नीरज का तीसरा, चौथा और पांचवां अटेंप फाउल रहा. जबकि छठे प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर का थ्रो किया.
BOOM 💥 Neeraj Chopra with a 88.16m throw in his first attempt!
— Inspire Institute of Sport (@IIS_Vijayanagar) June 20, 2025
Big statement here at the Paris Diamond League from the champion himself in just his first throw.🔥
📺VC: Wanda DL#ParisDL #NeerajChopra #CraftingVictories 🇮🇳 pic.twitter.com/NrbLmq6729
यह भी पढ़ें: 'उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा...', नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से बचे अरशद नदीम, भारत-PAK तनाव पर कही ये बात
पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पेरिस डायमंड लीग में सभी 8 खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ थ्रो

16 मई को दोहा डायमंड लीग 2025 में जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को हराया था. तब जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. फिर वेबर ने 23 मई को पोलैंड में आयोजित जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज को हराया था. जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर का थ्रो किया फेंका.
बता दें कि डायमंड लीग के किसी चरण में पहले स्थान पर रहने वाले एथलीट को 8 पॉइंट्स मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे नंबर पर रहने के लिए 6 और चौथे नंबर पर रहने के लिए 5 पॉइंट्स दिए जाते हैं. यानी पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को 8, जबकि दूसरी पोजीशन पर रहने वाले जूलियन वेबर को 7 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के जरिए होना है. डायमंड लीग फाइनल के विनर को डायमंड ट्रॉफी मिलेगी.