Elon Musk Manchester United: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का ऐलान कर तहलका मचा दिया है. एलन मस्क ने जिस क्लब को खरीदने की बात कही है, उसका इतिहास शानदार रहा है. हालांकि बाद में मस्क ने यह भी कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे.
मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी और पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. मगर बता दें कि इस बार खराब प्रदर्शन करने वाली यूनाइटेड टीम का प्रीमियर लीग में वर्चस्व रहा है. उसने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता है.
ये स्टार प्लेयर क्लब के लिए खेलते हैं
प्रीमियर लीग में छठे नंबर पर रहने के कारण यूनाइटेड क्लब यूरोपियन चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 3 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता है. इस क्लब से पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इंग्लैंड के ही हैरी मैगुइर के अलावा नीदरलैंड के डोनी वान डी बीक, इंग्लैंड के जादोन सांचो और मार्कस रशफोर्ड जैसे दिग्गज प्लेयर खेलते हैं.
क्लब की नेटवर्थ और मार्केट कैप कितनी है?
मस्क ने बुधवार (17 अगस्त) को मजाक करते हुए ट्वीट में लिखा- 'इसके अलावा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं. आपका स्वागत है.' बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने तक प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का मार्केट कैप करीब 2.08 अरब डॉलर था. यदि इस क्लब की नेटवर्थ की बात करें तो यह 23788 करोड़ रुपये (3 बिलियन डॉलर) है.
मैनचेस्टर यूनाइडेट
फुटबॉल क्लब के मौजूदा मालिक का बयान नहीं आया
बता दें कि एलन मस्क को विवादास्पद और ट्रेंड में बने रहने के लिए ट्वीट करने के लिए जाना जाता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. अपने मजाकिया ट्वीट में मस्क ने कोई स्पष्टिकरण नहीं दिया था कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड को सुरक्षित करने के लिए खरीद रहे हैं या कोई और वजह है. मगर बाद में यह कहकर मामला शांत कर दिया कि वह मजाक कर रहे थे.
दरअसल, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय अमेरिकी ग्लेजर फैमिली के कंट्रोल में है. मस्क के इस मजाकिया ट्वीट के बाद ग्लेजर फैमिली का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
144 साल पुराना इतिहास है क्लब का
मैनचेस्टर युनाइटेड इंग्लैंड में ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में स्थित एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब है. यह दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक है. मैनचेस्टर यूनाइडेट 1878 में हुई थी. इस क्लब को रेड डेविल्स (लाल शैतान) के नाम से भी जाना जाता है.