scorecardresearch
 

Birendra Lakra Accused in Murder case: भारतीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर दोस्त की हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के पिता ने कहा कि बीरेंद्र लाकड़ा और उनकी महिला दोस्त मंजीत टेटे ने आंनद टोप्पो कि हत्या की और बाद में उसे आत्महत्या बता दिया...

Advertisement
X
Birendra Lakra (Twitter)
Birendra Lakra (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर बीरेंद्र लकड़ा मुश्किल में
  • बीरेंद्र पर दोस्त आनंद की ही हत्या का आरोप लगा

Birendra Lakra Accused in Murder case: भारतीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या का संगीन आरोप लगा है. यह आरोप मृतक आनंद टोप्पो के पिता बंधना टोप्पो ने लगाया है. इस मामले में बंधना टोप्पो ने अपने बेटे कि हत्या की शिकायत भुवनेश्वर के इंफोसिटी थाना में दर्ज कर्रवाई है.

टोप्पो ने शिकायत में कहा कि बीरेंद्र लाकड़ा और उनकी महिला मित्र मंजीत टेटे ने आंनद टोप्पो कि हत्या की और बाद में उसे आत्महत्या बता दिया. साथ ही टोप्पो ने कहा कि हत्या के मामले की जांच को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा द्वारा प्रभावित करने की संभावना है. गौरतलब है कि आनंद की मौत से केवल दस दिन पहले उसकी शादी हुई थी.

मीडिया से बातचीत में बंधना टोप्पो ने बताया कि हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा, लाड़का की महिला मित्र मंजीत टेटे और आनंद तीनों इंफोसिटी थाना अंतर्गत आयुष रेडियस नामक एक फ्लैट में रहते थे. इस दौरान मंजीत को लेकर बीरेंद्र और आनंद में बहस हुई. इसी बीच 28 फरवरी को आक्रोश में आकर बीरेंद्र और मंजीत ने दोनों मिलकर आनंद को मार डाला और हत्याकांड से बचने के लिए इसे आत्महत्या का नाम दे दिया. हम बीरेंद्र लाकड़ा और मंजीट टेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.

Advertisement

मृतक आनंद के गले पर थे चोट का निशान

बंधना टोप्पो ने विस्तार से कहा इस साल फरवरी में आनंद टोप्पो की शादी हुई थी. 26 फरवरी को वह अपने दोस्त चुना सिंह और सुनंद टीकरे के साथ भुवनेश्वर वापस गया था. जिसके बाद बीरेंद्र, मंजीत और आनंद तीनों हंसी-खुशी से एक साथ रह थे. 28 फरवरी को बीरेंद्र ने मुझे फोन कॉल किया और कहा कि आनंद ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जब हमारा परिवार ने आनंद का पार्थिव शरीर देखा तो पाया कि आनंद के गले पर चोट का निशान हैं.

बंधना ने कहा कि जब हमने इस घटना की पूरी जानकारी बीरेंद्र से पूछने की कोशिश की तब उसने हमारी बातों को नजर अंदाज किया. घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ना ही उन्हें आजतक बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. यहां तक कि चार महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस आत्महत्या का कोई सबूत पेश करने में असफल रही है.

...इस वजह से मामले की जांच प्रभावित हो रही

पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग या जांच प्रक्रिया नहीं किया जा रहा है. बंधना टोप्पो ने कहा कि बीरेंद्र एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है साथ ही पुलिस अधिकारी है. इस वजह से मामले की जांच को वह प्रभावित कर सकते हैं. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि मृतक आनंद टोप्पो की शादी इसी साल 16 फरवरी को हुई थी और रिसेप्शन 18 फरवरी को किया गया था. आनंद टोप्पो के रिसेप्शन में बीरेंद्र लाकड़ा भी शामिल था. आनंद की मौत के बाद बीरेंद्र लाड़का और मंजीत टेटे को उसी फ्लैट में रहने से रोका गया है. बीरेंद्र लाकड़ा 17 फरवरी, 2022 को ओडिशा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में शामिल हुए.

लकड़ा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील कुमार बंसल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कटक में ओडिशा राज्य पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के रूप में शामिल हुए. लकड़ा ने 30 सितंबर, 2021 को हॉकी से संन्यास की घोषणा की.

 

Advertisement
Advertisement