scorecardresearch
 

India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान का एशिया कप से कटेगा पत्ता? भारत में होना हैं टूर्नामेंट... जानें पूरा अपडेट

एशिया कप बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा. मेजबान भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपे को इसमें भाग लेना है. यह अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड कप का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है.

Advertisement
X
Asia Cup will be staged in Rajgir, (PTI)
Asia Cup will be staged in Rajgir, (PTI)

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इस साल हीरो एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान का भाग लेना मुश्किल लग रहा है. हॉकी इंडिया सरकार के परामर्श का इंतजार कर रहा है. 

एशिया कप बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा. मेजबान भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपे को इसमें भाग लेना है. यह अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड कप का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है.

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन हम सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे जैसा पहले भी होता आया है.’

उन्होंने कहा,‘अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पहलगाम में क्रूर आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी कुछ कहना मुश्किल है.’ उन्होंने कहा,‘अभी टूर्नामेंट में 3 महीने का समय है, लेकिन हम सरकार की सलाह का पालन करेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है.’

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे. इसके बाद से भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर जाने के आदेश दिए.

Advertisement

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये मिसाइल हमले किए. पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत की शानदार वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों में सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया.

दोनों देश 10  मई को युद्धविराम पर राजी हो गए, जब पाकिस्तान के सैन्य अभियान के महानिदेशक ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया. महासंघ के एक सूत्र ने कहा,‘अगर सरकार मंजूरी नहीं देती है तो पाकिस्तानी टीम यहां नहीं आएगी. यह सब सरकार के उस समय के रुख पर निर्भर करता है.’

अगर पाकिस्तान को भारत आने की मंजूरी नहीं मिलती है तो टूर्नामेंट 7 टीमों के साथ होगा या एक नई टीम को बुलाया जाएगा. यह फैसला एशियाई हॉकी महासंघ लेगा. एक अधिकारी ने बताया,‘अभी यह कहना मुश्किल है कि नई टीम कौन सी होगी या यह 7 टीमों के साथ ही होगा. एशियाई हॉकी महासंघ इस पर फैसला लेगा.’

पाकिस्तान हॉकी टीम ने पिछली बार लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप नहीं खेला था जो पठानकोट आतंकवादी हमले के कुछ महीने बाद ही हुआ था. उसकी जगह मलेशिया को शामिल किया गया था.

Advertisement

मौजूदा हालात में पाकिस्तान का 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है. एशिया कप अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में 14 से 30 अगस्त तक होने वाले विश्व कप का क्वालिफायर टूर्नामेंट भी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement