अमेरिका के एलाबामा स्टेट में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर गोलीबारी हुई है. शुक्रवार रात को एक हाईस्कूल फुटबॉल मुकाबले के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलने लगीं. इस पूरी घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं, मैदान पर मची भगदड़ का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घायल होने वाले चार में से दो नाबालिग हैं. तीन पुरुषों और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
A shooting at an Alabama high school football game on Friday night wounded four people, including one person who is facing a life-threatening injury from the attack. pic.twitter.com/uuYIWCaNvi
— bpchillers (@bpchillers) October 17, 2021
ये हाईस्कूल फुटबॉल लीग का मुकाबला विलियमसन हाईस्कूल, वायगर हाईस्कूल के बीच खेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी मैदान या स्टैंड्स में नहीं हुई थी बल्कि स्टेडियम के वेस्ट रैंप में ये गोलियां चल रही थीं.
BREAKING: At least 4 people shot at Ladd-Peebles Stadium in Mobile, Alabama pic.twitter.com/0r4j1adVRh
— BNO News (@BNONews) October 16, 2021
पुलिस का कहना है कि करीब सात शॉट फायर किए गए थे, जिनमें से चार के शेल भी बरामद हो गए हैं. अभी तक सिर्फ एक ही शूटर पर शक किया जा रहा है, लेकिन इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. जब गोलियों की आवाज़ आ रही थी, तब मैदान पर खिलाड़ी लेट गए और अपनी जान बचाने लगे. तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकाला, लोगों को भी निकाला गया.