scorecardresearch
 

Video: फुटबॉल मैच के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, खिलाड़ियों ने ऐसे बचाई जान

अमेरिका में एक लोकल फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी हो गई. जब खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे थे, उसी वक्त गोलियों की आवाज़ आई. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement
X
Alabama Football Match firing (Reuters)
Alabama Football Match firing (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका के एलाबामा स्टेट की घटना
  • हाईस्कूल फुटबॉल लीग का था मैच

अमेरिका के एलाबामा स्टेट में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर गोलीबारी हुई है. शुक्रवार रात को एक हाईस्कूल फुटबॉल मुकाबले के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलने लगीं. इस पूरी घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं, मैदान पर मची भगदड़ का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घायल होने वाले चार में से दो नाबालिग हैं. तीन पुरुषों और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. 

ये हाईस्कूल फुटबॉल लीग का मुकाबला विलियमसन हाईस्कूल, वायगर हाईस्कूल के बीच खेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी मैदान या स्टैंड्स में नहीं हुई थी बल्कि स्टेडियम के वेस्ट रैंप में ये गोलियां चल रही थीं. 

पुलिस का कहना है कि करीब सात शॉट फायर किए गए थे, जिनमें से चार के शेल भी बरामद हो गए हैं. अभी तक सिर्फ एक ही शूटर पर शक किया जा रहा है, लेकिन इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. जब गोलियों की आवाज़ आ रही थी, तब मैदान पर खिलाड़ी लेट गए और अपनी जान बचाने लगे. तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकाला, लोगों को भी निकाला गया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement