scorecardresearch
 

फीफा ने उठाया बड़ा कदम- अफगानिस्तान से 100 खिलाड़ियों और परिजनों को बाहर निकाला

अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों के बीच फीफा ने अहम कदम उठाते हुए करीब सौ खिलाड़ियों को बाहर निकाला है. इन खिलाड़ियों में महिला फुटबॉल प्लेयर भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Women Footballer (File Picture)
Women Footballer (File Picture)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के हालात के बीच फीफा का कदम
  • सौ से अधिक खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया

Football: अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद वहां खेल का भविष्य अधर में हो गया है. पहले क्रकेट को लेकर चिंता थी और अब फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर भी वही डर सता रहा है. इस बीच फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने एक अहम कदम उठाया है.

फीफा के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद उन्होंने करीब 100 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके परिवार वालों को बाहर निकाला है. इनमें महिला फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं. फीफा ने इसके लिए कतर की सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है. 

जानकारी के मुताबिक, इन्हें काबुल से कतर एयरवेज की उड़ान से दोहा लाया गया. इस बात की जानकारी कतर के सहायक विदेश मंत्री ने एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 100 महिला फुटबॉल खिलाड़ी और उनका परिवार यहां लाया गया है.

इससे पहले सितंबर में अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम की सदस्य पाकिस्तान चली गई थीं. लेकिन तालिबान के देश की सत्ता पर काबिज होने की वजह से अफगानिस्तान में हाहाकार मचा हुई थी और कई अन्य लोग फंसे हुए थे. 

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी. अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद देश में महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था, महिलाओं की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगा दी गई थी. यही कारण रहा कि फीफा ने खिलाड़ियों को बाहर निकाला. 


 

 

Advertisement
Advertisement