scorecardresearch
 

पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला 16वां मेडल, दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर दौड़ में दिलाया ब्रॉन्ज

Paralympics 2024: वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कांस्य पदक जीता है. दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 में यह ब्रॉन्ज जीता है. यह उनका पहला पैरालंपिक मेडल है.

Advertisement
X
दीप्ति जीवनजी ने भारत को दिलाया 16वां पदक
दीप्ति जीवनजी ने भारत को दिलाया 16वां पदक

पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को भारतीय धावक दीप्ति जीवनजी ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया और उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उनके इस पदक के साथ ही भारत के 16 पदक हो गए हैं और पदक तालिका में वह फिलहाल 18वें नंबर पर है. टी20 श्रेणी बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है.

यह उनका पहला पैरालंपिक मेडल है. 2024 की विश्व चैंपियन दीप्ति जीवनजी ने आठ एथलीटों के बीच 55.82 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता. इसी महीने 21 साल की होने वाली दीप्ति यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और विश्व रिकॉर्ड धारक तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं. पैरालिंपिक में ट्रैक स्पर्धा में यह भारत का तीसरा पदक था, इससे पहले प्रीति पाल ने पिछले हफ्ते ही पेरिस पैरालंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे. 

दीप्ति ने इसी साल बनाया था विश्व रिकॉर्ड

दीप्ति जीवनजी की बात करें तो इस साल की शुरुआत में उन्होंने कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में 400 मीटर टी 20 स्पर्धा में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अपनी दौड़ 55.07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय  में पूरा किया .उन्होंने हांग्जो एशियाई खेलों 2023 में भी स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने हैदराबाद, भारत में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल का धमाल... पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में नित्या श्री को ब्रॉन्ज

मौजूदा पेरिस पैरालंपिक की बात करें तो भारत 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल्स के साथ कुल 16 पदक जीत चुका है. 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) 

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) 

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56) 

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5) 

11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4) 

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) 

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)  

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल,वूमेन्स 400m (T20)

Advertisement

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- ब्रॉन्ज मेडल, (T63)

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- स‍िल्वर मेडल, (T63) 

19 अजीत सिंह (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)-  स‍िल्वर मेडल, (F46)

20 सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)-  ब्रॉन्ज मेडल, (F46)

यह भी पढ़ें: Nitesh Kumar Badminton Player: ट्रेन हादसे में गंवाया पैर, IIT से पढ़ाई... कौन हैं पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले नितेश कुमार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement