scorecardresearch
 

Commonwealth Games 2022: कब शुरू होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी? जानिए कहां-कैसे देख पाएंगे

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज 28 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी से होगा. इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले यह गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे...

Advertisement
X
Indians in Commonwealth Games 2022 (PTI)
Indians in Commonwealth Games 2022 (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे
  • ये गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जाएंगे

Commonwelath Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. आज कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा. इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है.

इस बार हर देश से ध्वजवाहक के रूप में एक महिला और एक पुरुष एथलीट को मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ संघ ने पहले ही सभी देशों को दे दी है. यही वजह भी है कि पीवी सिंधु के बाद दूसरे भारतीय ध्वजवाहक के रूप में मनप्रीत को चुना गया. इस बार 200 से ज्यादा भारतीय एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होंगे.

फैन्स भी ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए बेताब हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आप यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी कब, कहां और किस तरह देख पाएंगे...

  • कब और कहां होगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी?
    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी. यह सेरेमनी आज (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं.
  • भारतीय फैन्स कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर कहां लाइव देख सकते हैं?
    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल देखना होगा. यही ब्रॉडकास्टर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को भारत में लाइव कवरेज करेंगे.
  • भारतीय फैन्स कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी लिव देखना होगा. इसी ऐप पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का भारत में लाइव कवरेज होगा.

8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

Advertisement

इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज 28 जुलाई से हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेंगे. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है. ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है.

नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत ज़रीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.

 

Advertisement
Advertisement