इंडियन बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने मणिपुर में मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की है. इस दौरान मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति को एक खास तोहफा दिया. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार ट्वीट किया, “ये मेरी सुरक्षा के लिए हैं”. मणिपुर के राजभवन में मंगलवार को बॉक्सिंग स्टार मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की.
“These are meant to protect me..."
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 5, 2021
Vice President, Shri Venkaiah Naidu remarked in a lighter vein after wearing the boxing gloves presented to him by Mary Kom during an interaction with sports persons & achievers at Raj Bhavan, Manipur this evening. pic.twitter.com/Rjw921j2MT
बता दें कि अपने मणिपुर दौरे के दौरान वेंकैया नायडू ने कई ओलंपियन और अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान मैरीकॉम के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
The Vice President, who is in Manipur today, held an interaction with Olympians and achievers from various fields at Raj Bhawan, Imphal. pic.twitter.com/aglltMncDg
— Vice President of India (@VPSecretariat) October 5, 2021
38 साल की मैरीकॉम 6 बार बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं, जबकि उनके नाम 2012 ओलंपिक में एक ब्रॉन्ज मेडल भी है. साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में मैरीकॉम को मेडल जीतने से चूक गई थीं.
अभी हाल ही में मैरीकॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर परिवार के साथ एक स्पेशल फोटो भी ट्वीट की थी. मैरीकॉम ने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनका परिवार ही उनकी ज़िंदगी है, बाकी सबकुछ बाद में ही आता है.