Asian Athletics Championships 2025: एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं भारत के सचिन यादव ने सिल्वर मेडल जीता. नीरज चोपड़ा इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे थे. एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 की पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
वहीं भारत के सचिन यादव ने जबरदस्त चुनौती पेश करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. सचिन यादव अगर अपना थ्रो और बेहतर कर लेते तो वह अरशद से गोल्ड मेडल छीन सकते थे. जापान के युता साकियामा ने 83.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
SACHIN YADAV MASSIVE THROW OF 85.16M 🤯
— The Khel India (@TheKhelIndia) May 31, 2025
- Broke his Personal Best Record 💪 pic.twitter.com/LKjoeXP1EF
अरशद नदीम ने अपने छठे थ्रो में 86.40 मीटर दूर भाला फेंककर सीज़न का बेस्ट प्रदर्शन किया और गोल्ड अपने नाम किया. वहीं हीं भारत के सचिन यादव ने पर्सनल बेस्ट 85.16 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. यह उनके करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा.

सचिन के हमवतन यशवीर सिंह पांचवें स्थान पर रहे. यशवीर का बेस्ट थ्रो 82.57 मीटर रहा. नदीम ने धीमी शुरुआत की और अपने पहले थ्रो में केवल 75.45 मीटर की दूरी तय की. लेकिन पेरिस ओलंपिक के चैम्पियन ने जल्द ही गियर बदल लिया और 85.47 मीटर का थ्रो करके बढ़त बना ली. वैसे दो भारतीय खिलाड़ियों ने इस इवेंट के टॉप-5 में जगह बनाई. जो भारतीय जैवलिन टीम की गहराई और निरंतर सुधार को दर्शाता है.