भारतीय मूल के 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा चेस के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 12 साल, 7 महीने के जीएम सर्गेई कार्जकिन (GM Sergey Karjakin) के नाम था जो उन्होंने साल 2002 में बनाया था. न्यू जर्सी में रहने वाले अभिमन्यु मिश्रा ने बुधवार के दिन ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके बाद वे पूरी दुनिया में सबसे कम उम्र में चेस के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. अभिमन्यु ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा है तब उनकी उम्र मात्र 12 साल, 4 महीने और 25 दिन है. अभिमन्यु ने ये जीत बुडापेस्ट में हो रहे वेजेर्केप्जो जीएम मिक्स टूर्नामेंट में दर्ज की है.
विश्वनाथन आनंद से 'चीटिंग' से चेस में जीते Zerodha के फाउंडर! सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इससे पहले कार्जकिन ने ये रिकॉर्ड 12 अगस्त, 2002 के दिन 12 साल और 7 महीने की उम्र में दर्ज किया था. इसे तोड़ने वाले अभिमन्यु मिश्रा का जन्म 5 फरवरी, 2009 में हुआ है. मिश्रा ने 15 साल के भारतीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर लीओन ल्यूक मेंडोंका (Leon Luke Mendonca) को हराकर ये रिकॉर्ड बनाया है.
एक भारतीय खिलाड़ी का भी तोड़ा था रिकॉर्ड
इससे पहले अभिमन्यु मिश्रा, भारत के आर. प्रज्ञानानंद का रिकॉर्ड तोड़कर यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बने थे. मिश्रा ने ये टाइटल मात्र दस साल, नौ महीने, बीस दिन की उम्र में हासिल किया था. जबकि प्रज्ञानानंद ने ये रिकॉर्ड 10 साल, 10 महीने और 19 दिन में बनाया था.
इस मौके पर कार्जकिन ने भी अभिमन्यु मिश्रा को भविष्य के शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि एक बेहतरीन करियर के लिए ये अच्छी शुरुआत है. हालांकि अपने रिकॉर्ड के टूटने पर वे थोड़े से उदास थे लेकिन लड़के के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कार्जकिन ने आगे कहा ''ये काफी लंबा चल गया, इस रिकॉर्ड को लगभग बीस साल हो गए, एक न एक दिन तो इसे टूटना ही था.''