scorecardresearch
 

भारत के लिए सुनहरा मौका! गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता शुरू

भारत अगले मेल्टवॉटर चैंपियंस शतरंज टूर इवेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है. जिसमें उसके चार बेहतरीन युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
X
Meltwater Champions Chess Tour GoldMoney Asian Rapid
Meltwater Champions Chess Tour GoldMoney Asian Rapid

भारत अगले मेल्टवॉटर चैंपियंस शतरंज टूर इवेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है. जिसमें उसके चार बेहतरीन युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं- ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और अधिबान भास्करन के साथ-साथ भारत के दो सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी गुकेश डी. और अर्जुन एरिगैसी.

गोल्डमनी एशियन रैपिड में की पुरस्कार राशि होगी और यह प्ले मैग्नस ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन शतरंज के प्रतिष्ठित एटीपी-स्टाइल सीज़न का सातवां चरण है.

प्रतियोगिता में भारत के चार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाना गर्व की बात है, क्योंकि अब तक इस टूर पर किसी भी अन्य देश के इतने खिलाड़ियों को आमंत्रित नहीं किया गया है.

बता दें कि गोल्डमनी एशियन रैपिड एक 16-खिलाड़ियों की ऑनलाइन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता है, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी और यह प्रतियोगिता नौ दिनों तक चलेगी.

इस दौरान विश्व चैंपियन और वर्तमान टूर लीडर मैग्नस कार्लसन और शीर्ष एशियाई प्रतिभाएँ अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन सभी की निगाहें चेन्नई के 15 साल के गुकेश डी. पर होंगी, जिन्होंने हाल ही में गेलफैंड चैलेंज टूर्नामेंट जीतने के बाद क्वालीफाई किया था. वे पहली बार मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर के रैपिड शतरंज फॉर्मेट में कार्लसन से मुकाबला करेंगे.

Advertisement

वहीं, नासिक में जन्मे विदित गुजराती, भारत के नंबर 3 खिलाड़ी हैं और भारतीय शतरंज पसंद करने वालों के बीच इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

जबकि सत्रह साल के एरिगैसी भी टॉप लेवल पर कामयाबी हासिल करने की उम्मीद में है और "द बीस्ट" के उपनाम से मशहूर भास्करन भी अपनी आक्रामक शैली का प्रदर्शन करेंगे.

इसके अलावा दुनिया की नंबर 1 महिला खिलाड़ी, चीन की होउ यिफान टूर में हिस्सा लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. वहीं, सालेह सलेम यू.ए.ई. के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

टूर्नामेंट की थीम होगी ‘शतरंज के सुनहरे पल’ 

प्ले मैगनस ग्रुप के सीईओ आंद्रेआस थोमे ने बताया कि “जिस तरह से प्ले मैगनस ग्रुप शतरंज को ज़्यादा-से-ज़्यादा दर्शकों के बीच ले जाने की पहल कर रहा है, उसी तरह से गोल्डमनी भी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टेक्नोलॉजी के ज़रिए कीमती धातु खरीदने की सुविधा देने पर ध्यान केंद्रित करता है. हम कीमती धातुओं की ट्रेडिंग के अग्रणी नाम गोल्डमनी के साथ अपनी साझेदारी को लेकर काफी ज़्यादा उत्साहित हैं.”

गोल्डमनी लोगों के लिए फिजिकल गोल्ड खरीदने का सबसे आसान रास्ता है. यह दुनिया का सबसे भरोसेमंद ट्रेडर है जो सिल्वर, प्लैटिनम और पैलेडियम बुलियन जैसे कीमती धातु ऑनलाइन उपलब्ध करवाता है.

गोल्डमनी के सीईओ रॉय सेबबाग ने कहा कि “शतरंज बहुत ही शानदार खेल है, जो इंसान में पाई जाने वाली स्किल्स, इच्छा और अक्लमंदी को व्यक्त करता है. यह खेल सैंकड़ों साल से खेला जाता रहा है और अपनी अमिट विरासत और परंपरा को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

ठीक इसी तरह सोने की भी एक महान और समृद्ध परंपरा रही है और यह हज़ारों सालों तक इंसानी सभ्यता के लिए पैसे के मुख्य ज़रिए के तौर पर काम आता रहा है.”

“हम इस टूर के साथ साझेदारी करके काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इसके ज़रिए हम शतरंज की इस महान परंपरा को आगे बढ़ाने का समर्थन भी कर रहे हैं. साथ ही पारंपरिक शतरंज समुदाय को गोल्ड और अन्य कीमती धातुओं की परंपरा से रूबरू भी करवा रहे हैं.”

बता दें कि अभी तक टूर ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर 90 मिलियन लाइव ब्रॉडकास्ट व्यूज और प्रोफेशनल शतरंज टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड तोड़ 283K पीक व्यूअरशिप हासिल की हैं.

गोल्डमनी एशियन रैपिड का सीधा प्रसारण नार्वेजियन टीवी, स्टेशन टीवी 2 पर किया जाएगा. साथ ही कई भाषाओं में कॉमेंट्री के साथ chess24 india के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके अलावा 60 देशों में Eurosport ऐप पर हाईलाइट भी उपलब्ध होगी.

आपको बताते चलें कि एशिया में खिलाड़ियों को समायोजित करने के लिए मैच 13:00 CEST के नए समय पर शुरू होगा. सभी मैच Chess24.com playzone पर खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement